19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भव्य डांडिया महोत्सव का आगाज, छाए संस्कृति के रंग

भव्य डांडिया महोत्सव का आगाज, छाए संस्कृति के रंग

2 min read
Google source verification
भव्य डांडिया महोत्सव का आगाज, छाए संस्कृति के रंग

भव्य डांडिया महोत्सव का आगाज, छाए संस्कृति के रंग

रेलवे ग्राउण्ड में बुधवार रात राजस्थान पत्रिका और पान बहार की ओर से आयोजित डांडिया महोत्सव का आगाज हुआ। हजारों डांडियों रसिकों ने भागीदारी कर आयोजन को यादगार बना दिया। मैदान में हर तरफ सपरिवार लोग डांडिया की मस्ती में झूमते नजर आए। एक तरफ डांडिया की खनक थी तो दूसरी तरफ लोक संस्कृति की झलक।मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, त्रिशा तृप्ति, राजस्थान पत्रिका के क्लस्टर हैड राजेन्द्र सिंह राठौड़, सम्पादकीय प्रभारी आशीष जोशी, मार्केटिंग विभाग के अंशुल भटनागर ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना व आराधना के साथ डांडिया महोत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर सीईएससी के सीओ जयन्ता चौधरी, पान बहार के रीजनल हैड एसएन टेलर, गुड हेयर आयुर्वेदिक के जनरल मैनेजर जेएस राठौड़, यूआइटी के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाईल्स के निदेशक रामरतन धारणिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, भाजपा नेता अविनाश जोशी, रमेश कुमार अग्रवाल कालू बड़ी, रजवाड़ी कलेक्शन के निदेशक संदीपसिंह राठौड़, इन्क्रेडीबल हाईट्स के निदेशक तुषार खत्री, एकता बाई एम्बीलेंस की एकता स्वामी, श्री शांति स्टूडियो एण्ड ज्वैलरी की सपना रांकावत, हाई च्वाइस के महेन्द्र टाक, जय भवानी केमिकल्स के मुकेश जोशी, किचन बाजार के अरविन्द नाथ, एम स्कवायर के मोहित माथुर उपस्थित रहे।

डांडिया पोशाक में सज-धजकर महोत्सव में भागीदारी के लिए पहुंची। वहीं युवतियां भी विशेष पोशाक में डांडिया खनकाती नजर आई। हाई वोल्ट म्यूजिक और रंग-बिरंगी रोशनी के बीच लोग डांडियां और गरबा का लुत्फ उठाते रहे। इस दौरान बेहतरीन प्रस्तुति देने वालों को पुरस्कारों से नवाजा गया।हर आयु के लोगों ने डांडिया थामकर महोत्सव में देर रात तक गरबा रास का लुत्फ उठाया। ट्रेडिशनल ड्रेसेज और फ्यूजन बीट्स के बीच कदम खूब थिरके। युगल तो अपने पार्टनर के साथ ताल से ताल मिलाते रहे। महिलाएं और युवतियां राजस्थानी, गुजराती व पारम्परिक पोशाक में नृत्य करती नजर आई। अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र हर्ष के साथ आरजे डीके व आरजे चिंतन ने किया।

आज भी जमेगा रंग

डांडिया महोत्सव गुरुवार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। प्रवेश केवल पास पर युगल को ही दिया जाएगा। इस दौरान बेस्ट पोशाक, बेस्ट कपल, बेस्ट स्माइल फेस, बेस्ट ग्रुप डांस समेत ढेरों पुरस्कार भी दिए जाएंगे। मैदान में प्रवेश करते ही आइ लव राजस्थान पत्रिका सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने वालों की भीड़ जुटी रही। पहली बार बीकानेर में इस तरह नई थीम बेस सेल्फी प्वॉइंट बनाया गया है।

ये थे निर्णायक

मधु खत्री, शैली कपूर, सुहानी शर्मा, चन्द्रप्रभा, उर्मिला, मंजू गुप्ता, एकता स्वामी, सपना रांकावत निर्णायक रही।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग