21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डांडिया की खनक पर झूमा बीकानेर

खचाखच भर गया रेलवे स्टेडियम: राजस्थान और गुजरात की लोक संस्कृति की बिखेरी चमक  

2 min read
Google source verification
डांडिया की खनक पर झूमा बीकानेर

डांडिया की खनक पर झूमा बीकानेर

रेलवे स्टेडियम में गुरुवार रात राजस्थान पत्रिका और पान बहार की ओर से आयोजित डांडिया महोत्सव के दूसरे दिन शहरवासियों ने परिवार सहित पहुंचकर इसे यादगार बना दिया। खचाखच भरे मैदान में पैर रखने को भी जगह नहीं बची। हर तरफ हाथों में डांडिया लिए लोग नृत्य करते दिखाई दे रहे थे। डांडियों की खनक आस-पास के क्षेत्र में गूंजती रही। एक से बढ़कर परिधानों में सजे कपल ताल से ताल मिलाते डांडिया करते रहे।

मैदान में प्रवेश करते ही आकर्षण का केन्द्र आइ लव राजस्थान पत्रिका सेल्फी प्वाइंट ने हर किसी का ध्यान खींचा। यहां सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। महोत्सव का शुभारम्भ माता के दरबार में पूजन के साथ की गई। इसमें राजस्थान पत्रिका के सम्पादकीय प्रभारी आशीष जोशी, मार्केटिंग विभाग के अंशुल भटनागर, पान बहार के रीजनल हैड एसएन टेलर, गुड हेयर आयुर्वेदिक के बृजलाल शर्मा, यूआइटी के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाईल्स के निदेशक रामरतन धारणिया, पीएस इंवेस्टमेंट के निदेशक पीयूष शृंगारी, टी.एन. ज्वैलर्स के निदेशक रेवंत जाखड, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, बीकानेर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी, भाजपा नेता अविनाश जोशी, रमेश कुमार अग्रवाल कालू बड़ी, रजवाड़ी कलेक्शन के निदेशक संदीप सिंह राठौड़, इन्क्रेडीबल हाईट्स के निदेशक तुषार खत्री, एकता बाई एम्बीलेंस की एकता स्वामी, श्रीशांति स्टूडियो एण्ड ज्वैलरी की सपना रांकावत, चार्मिंग साड़ीज की प्रियंका गहलोत, एम स्क्वेयर प्रोडेक्शन के हैड भरत सिंह जोधा व मोहित माथुर, हाई च्वाइस के महेन्द्र टाक, जय भवानी केमिकल्स के मुकेश जोशी, किचन बाजार के अरविन्द नाथ शामिल हुए। राजस्थान पत्रिका मार्केटिंग विभाग के पवन जैन व मनीष सिंघल ने अतिथियों काे स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र हर्ष ने किया।

डांस कलाकारों ने जमाया रंग

विशाल मंच पर कलाकारों ने एक से एक प्रस्तुति देकर हजारों की भीड़ को रोमांचित कर दिया। उनके नृत्य के साथ सभी डांडिया रसिक भी नृत्य करने लगे। तालियों की गूंज ओर डांडियों की खनक के साथ कलाकारों का हौसला बढ़ाया। मधु खत्री, आसमा नाज, मंजूषा भास्कर, संजू खत्री, अंजली मित्तम, संतोष, कृष्णा हर्ष, सपना रांकावत, दिशा, भाषा स्वामी निर्णायक रही।

पुरस्कारों की बौछार

महोत्सव में बेस्ट कपल, बेस्ट डांसर, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट फैमिली, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट किड्स, बेस्ट स्माईल, बेस्ट हैयर स्टाइल, बेस्ट चार्मिंग फेस में सजकर आए डांडिया रसिकों को सौ से अधिक पुरस्कार दिए गए। एक समय आलम यह था कि मैदान में प्रवेश करने के लिए लम्बी लाइन में इंतजार करना पड़ा। शहरवासियों का जोश फिर भी कम नहीं हुआ।