
Death due to current
बीकानेर . जिले में अलग-अलग हुए हादसे में करंट लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। एक घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की ओर दूसरी कोलायत थाना क्षेत्र की है। गंगाशहर पुलिस के अनुसार सरस्वती नगर निवासी धर्मराज (२३) पुत्र रामकिशन कुम्हार सोमवार को घर में इनवर्टर को ठीक कर रहा था। तभी उसे करंट लगने से बहोश हो गया।
परिजन उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संदर्भ में मृतक के भाई मनोज कुमार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। वही दूसरी घटना कोलायत क्षेत्र खारिया मलिनाथ की है। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश (४२) पुत्र लेखराम बिश्नोई मकान चिनाई का काम कर रहा था। तभी छत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से टक्रा गया, जिससे मौत हो गई।
Published on:
23 May 2018 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
