13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्या है विधायक पुत्र जीवराज की संदिग्ध मौत का रहस्य, पुलिस ने जांच की तेज

श्रीडूंगरगढ़ विधायक किशनाराम नाई के पुत्र जीवराज की एक सप्ताह पहले संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी।

2 min read
Google source verification

बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ विधायक किशनाराम नाई के पुत्र जीवराज की एक सप्ताह पहले संदिग्ध मौत के मामले में मंगलवार को पुलिस ने जांच तेज कर दी। जीवराज के भतीजे नितिन नाई ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को दुर्घटना स्थल के हालात, पहले और बाद में कई लोगों की गतिविधियों की लिखित जानकारी दी। दस बिन्दूओं की इस जानकारी में परिजनों ने मामला हत्या का होने का संदेह भी जताया है। इसी के साथ पुलिस अब इस मामले को सड़क दुर्घटना से इतर हत्या या लापरवाही के एंगल से पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी मंगलवार को जांच अधिकारी से मामले की विस्तृत जानकारी ली। एक-दो दिन में नतीजे पर पहुंचने के लिए पुलिस ने जांच को तेज कर दिया है।

यह है मामला : १२ अगस्त की रात को श्रीडूंगरगढ़ से चार-पांच किलोमीटर दूर जयपुर रोड स्थित सिखवाल वाटिका के पास जीवराज की कार पलटी मिली थी। दौराने उपचार जीवराज की कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भतीजे आशीष जाड़ीवाल की रिपोर्ट पर सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया था।

ये बिन्दु बताए परिजनों ने

हादसे वाली रात कृषि फार्म पर क्या घटनाक्रम हुआ। यहां से कौन व्यक्ति कब और किस साधन से रवाना हुए इसका पता लगाया जाए। कृषि फार्म पर मौजूद चारों व्यक्तियों के अलग-अलग बयान संदेहास्पद है। पुलिस थाने से कंट्रोल वाले सीसीटीवी कैमरों में आई फुटेज में कई महत्वपूर्ण तथ्य है। मृतक जीवराज के सारे दांत टूटे हुए थे और शरीर पर कई चोट के निशान थे। मृतक जीवराज के हाथ में पहनी महंगी घड़ी, गाड़ी में रखे दो लाख १० हजार रुपए तथा व्यक्तिगत डायरी गायब है। जीवराज ने अपने एक दोस्त को रुपए उधार दे रखे थे, जिसे वह लौटा नहीं रहा था।


जीवराज के परिजनों से परिवाद प्राप्त हुआ है। इसे जांच में शामिल कर लिया है। इसमें बताए गए दस बिन्दूओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
विष्णु दत्त बिश्नोई, थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़