
Deep Pits on the road
नोखा. नोखा ब्लॉक के धुंपलिया-जैसलसर मार्ग में बारिश के चलते मिट्टी कटाव होने से जगह-जगह गड्ढे हो गए। एेसे में यहां कभी भी हादसा हो सकता है। सड़क किनारे हो रहे गड्ढों के कारण रात में वाहनचालकों व क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के बाशिंदों को आवगमन में परेशानी उठानी पड़ती है।
वाहन चालकों का कहना है कि गड्ढों के चलते रात में सामने से आने वाले वाहन को देख एक तरफ स्वयं का वाहन खड़ा करना पड़ता है। यहां के गड्ढों का जल्द पेचवर्क नहीं किया गया तो बरसात में पूरी सड़क टूटने की आशंका है।
मोबाइल नेटवर्क हो सकता बाधित
बारिश के चलते सड़क किनारे बिछाई गई मोबाइल नेटवर्किंग केबल की मिट्टी बह गई है। इससे केबल दिखने लगी है। केबल कटने से क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्र्किंग सिस्टम गड़बड़ा सकता है।
सड़क के किनारे बने जानलेवा कटाव
पिथरासर. करमीसर से बच्छासर व अक्कासर से भोलासर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे पर बारिश से जानलेवा कटाव होने से हर समय दुर्घटना की आशंका रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां टूटी सड़क व वहीं दूसरी ओर सड़क के किनारे जगह-जगह पर कटाव होने से तेज गति से चलने वाले वाहन हादसे का शिकार हो सकते हैं। सितंबर में बाबा रामदेवरा पैदल यात्री जाने शुरू हो जाएंगे। रामरतन जोशी ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढों पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
सरपंच आज करेंगे प्रदर्शन
नोखा. बेरासर सरपंच परिवार के साथ हुई मारपीट के मामले में नोखा ब्लॉक की अधिकांश ग्राम पंचायतों के सरपंच बेरासर सरपंच के समर्थन में आ गए है। जिन्होंने गुरुवार को नोखा पंचायत समिति परिसर में एकत्र होकर प्रदर्शन करने आ आह्वान किया है। जिला सरपंच एसोसिएशन समन्वयक सवाई सिंह चरकड़ा ने बताया कि प्रदर्शन के बाद थानाधिकारी को अभियुक्तों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौपेंगे। गौरतलब है कि बेरासर में २० अगस्त को ट्यूबवैल के पास गड्ढे में मिट्टी डालने की बात को लेकर बेरासर सरपंच इंद्रा देवी के जेठ आज्ञाराम, गणेश व ससुर मनीराम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इसमें मारपीट करने वाले पक्ष का भी एक जना चोटिल हुआ था। मामले में अभियुक्तों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज सरपंचों ने प्रदर्शन, ज्ञापन का निर्णय किया है।
Published on:
23 Aug 2018 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
