
Due to the rebels, ABVP has been eating out of the last two years.
बीकानेर. छात्रसंघ के चुनाव का तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है त्यों-त्यों कॉलेजों में चुनाव से जुड़ी गतिविधियां परवान पर हैं। कॉलेजों में पढऩे वाले छात्र चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को हॉस्टल व अन्य जगहों में गुप्त बैठक कर अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के चयन और कॉलेज में छात्रों के बीच उनके व्यवहार छात्र राजनीति में उसके अनुभव आदि को ध्यान में रखकर गहन विचार-विमर्श कर रहे हैं।
यहीं छात्र हॉस्टल में छोटे-छोटे समूहों के साथ बैठकर छात्रसंघ के विभिन्न पदों को लेकर चुनाव में हाथ अजमाने वाले हर उम्मीदवार की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि उनके पक्ष का उम्मीदवार किसी भी स्थिति में प्रतिद्वंदी से मात न खा सके। साथ ही कई उम्मीदवार जो अपने चुनाव लडऩे की मंशा जता रहे हैं तो पूर्व छात्रनेता के दबाव में आकर कुछ उम्मीदवार को बैठाकर समर्थन देने की बात कही जा रही है। कुछ कॉलेज में छात्रसंगठन के पदाधिकारियों ने गुप्त रूप से टिकट के लिए दावेदार पहले से ही फाइनल मान रहे हैं। इसी कारण छात्रनेता अपने प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। आजकल छात्रनेता घर-घर जनसंपर्क के साथ सोशल मीडिया पर अपने प्रचार-प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
आज हो सकते हैं टिकट फाइनल
एनएसयूआइ व एबीवीपी की ओर से गुरुवार को शहर की कई कॉलेजों में चुनाव को लेकर अपने-अपने उम्मीदवारों की टिकट फाइनल करेंगे। हालांकि दोनों ही संगठन राजकीय डूंगर महाविद्यालय की टिकट को २४ व २५ अगस्त को फाइनल करेंगे। जबकि एमजीएसयू, एमएस कॉलेज, जैन कॉलेज, बोथरा कन्या महाविद्यालय, जैन पीजी कॉलेज सहित कई कॉलेजों में गुरुवार शाम तक टिकट फाइनल हो सकती है। वहीं एनएसयूआइ की ओर से बुधवार को ही कॉलेजों में इकाई की घोषणा की जाएगी।
चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग २४ को
बीकानेर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित व्याख्याता स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा-२०१५ के रिशफल परिणाम में विभिन्न विषयों में चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के लिए २४ अगस्त को सुबह ८ बजे काउंसलिंग होगी। इसके लिए बुधवार को माध्यमिक शिक्षा की संयुक्त निदेशक ने आदेश में बताया कि हिन्दी, संस्कृत, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी की काउंसलिंग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्थित गोल बिल्डिंग एवं भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य की काउंसलिंग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्थित शिविरा भवन में होगी।
Published on:
23 Aug 2018 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
