18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में बढ़ गई पुराने वाहनों की डिमांड

bikaner news - Demand for old vehicles increased in lockdown

2 min read
Google source verification
लॉकडाउन में बढ़ गई पुराने वाहनों की डिमांड

लॉकडाउन में बढ़ गई पुराने वाहनों की डिमांड

एक्सक्लूसिव स्टोरी
बीकानेर.
लॉकडाउन में जहां नए वाहनों की खरीद में कमी आई है, वहीं पुरानी कारों और दुपहिया वाहनों की बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा है। काम-धंधों में आई कमी के कारण लोगों का रूझान नए वाहनों की खरीद की बजाय पुराने वाहनों की तरफ जयादा देखने को मिल रहा है।

यही नहीं जिन लोगों ने लॉकडाउन से पहले अपनी पुरानी कार या दुपहिया वाहन को बेचने की सोच रखी थी, उन्होंने अपने वाहनों को बेचने की बजाय ठीक कराना ही उचित समझा। यही कारण है कि पुरानी कार और दुपहिया वाहनों की खरीद-फरोख्त वाले स्थानों पर पुराने वाहन बिक्री के लिए कम ही आ रहे हैं। वहीं पुराने वाहनों की खरीद करने वाले ग्राहकों की संख्या में पिछले दो माह में अचानक बढ़ोतरी हुई है।


ऋण लेने से दूरी
पुराने फॉर व्हीलर कारों की बिक्री करने वाली मारूति ट्रू वैल्यू के मैनेजर मनोज कुमार व्यास ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते नौकरी पेशे से जुड़े लोग पुराने फॉर व्हीलर वाहनों की खरीद कर अपने कार्यक्षेत्र से घर तक अप-डाउन कर रहे हैं। व्यास ने बताया कि पिछले दो माह में पिछले वर्षों की तुलना में दोगुने वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं पुराने वाहनों को बेचने वाले ग्राहकों में खासी कमी आई है। उन्होंने बताया कि लोगों में कोरोना संक्रमण के दौरान ऋण लेने की प्रवृत्ति में भी कमी देखने को मिल रही है।


दुपहिया वाहनों की खरीद भी बढ़ी
मॉडर्न मार्केट स्थित संडे मार्केट के संचालक हरीश कुमार अरोड़ा ने बताया कि लॉकडाउन से पहले पुराने वाहनों को बेचने वालों की कतार लगती थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद स्थिति उलटी हो गई। खरीदार तो आ रहे हैं, लेकिन वाहनों को बेचने वाले कम ही पहुंच रहे हैं। नई वाहनों की खरीद के दौरान एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर नए वाहनों की खरीद करने वाले ग्राहकों में भी कमी आई है। यही कारण है कि अब पुराने वाहनों को बेचने वाले कम ही दिखाई दे रहे हैं। अरोड़ा ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब नए वाहनों की खरीद से ज्यादा ग्राहक पुराने वाहनों की खरीद में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।