
प्रदर्शन
बीकानेर . अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रान्तीय आह्वान पर प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर बुधवार को किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन के क्रम में बीकानेर में भी कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग का एरियर भुगतान एक जनवरी 2016 से लागू करने,
अनुसूची पांच में संशोधन कर वेतन कटौती आदेश वापस लेने, केन्द्र व राज्य के पे-मेट्रिक्स के अंतर को समाप्त करने, नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, संविदा व अस्थाई कार्मिकों को नियमित करने सहित सात सूत्री मांग पत्र को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा रैली निकालकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
प्रदर्शन में समिति सदस्य पृथ्वीराज लेघा, शिक्षक नेता बनवारी शर्मा, महिला नेत्री बबीता बिश्नोई, समिति सदस्य गुरचरण सिंह मान, श्रवण पुरोहित, आनंद पारीक, राजेन्द्र आचार्य, गिरधारी गोदारा, विजय पारीक, किशोर पुरोहित, रामलाल सुथार, संजय गौड, पवनदान चारण, ताराचंद जयपाल,
श्यामसुन्दर हर्ष, लूणाराम बाना, रामनिवास रोकणा, रावताराम डूडी, संजय पुरोहित, मकबूल अहमद, मो. इलियास जोईया, रेवन्तराम गोदारा, चांदरतन सोलंकी, देवराज जोशी, यतीश वर्मा, अनिल जोशी, कैलाश वैष्णव, सुरेन्द्र भाटी, अशोक तंवर, श्यामसुन्दर बिश्नोई, बजरंग भादू, गुरप्रीत सिंह आदि कर्मचारी नेता शामिल हुए।
इससे पूर्व संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने बीकानेर आए शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी से शिक्षा निदेशालय में जयकिशन पारीक के नेतृत्व में सात सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपकर निस्तारण करने की मांग की।
50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे ट्रेक्टर, आवेदन आमंत्रित
बीकानेर. राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना के उद्यानिकी उपघटक के तहत उद्यानिकी यंत्रीकरण में फूलासर व खेरूवाला कलस्टर के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर ट्रेक्टर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उप निदेशक (उद्यान) जगदीश चंद्र पुनिया ने बताया कि फूलासर व खेरूवाला कलस्टर में 06 ट्रेक्टर पर 50 प्रतिशत अनुदान लगभग 1.40 लाख रूपए में दिये जाएंगे।
मिनी ट्रेक्टर के लिए उस उद्यानिकी कृषक को चयनित किया जाएगा, जो कम से कम एक हैक्टयर में फल बगीचा, सब्जी या अन्य उद्यानिकी फसल ले रहे हैं। इच्छुक किसान एम.टी.जी. बैठक में प्रस्ताव लेकर मय पत्रावली एनजीओ के माध्यम से कार्यालय सहायक निदेशक उद्यान में 22 दिसम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। सहायक निदेशक उद्यान राजेश गोदारा ने बताया कि फूलासर व खेरूवाला के किसानों को 2000 प्लास्टिक कैरेट्स भी 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Published on:
14 Dec 2017 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
