31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां डेंगू रोगियों का आंकड़ा पहुंचा तीन सौ के करीब, आठ रोगियों की हुई मौत

बीकानेर. डेंगू मरीजों के रिपोर्ट होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बुधवार को २० नए रोगी रिपोर्ट हुए। हर दिन डेंगू रोगी रिपोर्ट होने स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित नजर आने लगा है। वहीं बुधवार को 1७ और बुखार पीडि़त लोगों में डेंगू की आशंका के चलते जांच कराई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
medical and helth department

Dengue patients in PBM hospital Bikaner


बीकानेर. डेंगू मरीजों के रिपोर्ट होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बुधवार को २० नए रोगी रिपोर्ट हुए। हर दिन डेंगू रोगी रिपोर्ट होने स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित नजर आने लगा है। वहीं बुधवार को 1७ और बुखार पीडि़त लोगों में डेंगू की आशंका के चलते जांच कराई गई है।

मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि इस साल अब तक डेंगू के 2९२ रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। आठ रोगियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियों के चलते पूरे चिकित्सा स्टाफ को सतर्क कर दिया गया है। दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

निजी अस्पताल रिपोर्ट देने के लिए पाबंद
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू सहित अन्य मौसमी बीमारियों के संबंध में निजी अस्पताल प्रबंधकों को हिदायत देते हुए हर दिन रिपोर्टिंग करने के लिए पाबंद किया गया है।

शहरभर में घर-घर सर्वे
शहरभर में बुखार से पीडि़त लोगों का पता लगाने के लिए सप्ताहभर से घर-घर सर्वे चल रहा है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज के 24 स्टूडेंट, आंगनबाड़ी, आशा सहयोगी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार पीडि़तों का सर्वे कर रही है। सर्वे के दौरान बुखार पीडि़त मिलने पर उसके रक्त की जांच कराई जा रही है। दवाओं का वितरण कर रहे हैं।

Story Loader