19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशनोक में परिक्रमा शुरू, भक्तों का उमड़ा हुजूम

देशनोक. कस्बे की 12 कोसी ओरण परिक्रमा रविवार से शुरू हो गई। जो कि सोमवार को भी जारी रहेगी। परिक्रमा के दौरान इस बार परिक्रमा मार्ग पर कहीं पर भी दीपक जलाना वर्जित रहेगा।

2 min read
Google source verification
देशनोक में परिक्रमा शुरू, भक्तों का उमड़ा हुजूम

कस्बे की 12 कोसी ओरण परिक्रमा रविवार से शुरू हो गई। जो कि सोमवार को भी जारी रहेगी। परिक्रमा के दौरान इस बार परिक्रमा मार्ग पर कहीं पर भी दीपक जलाना वर्जित रहेगा।

देशनोक. कस्बे की 12 कोसी ओरण परिक्रमा रविवार से शुरू हो गई। जो कि सोमवार को भी जारी रहेगी। परिक्रमा के दौरान इस बार परिक्रमा मार्ग पर कहीं पर भी दीपक जलाना वर्जित रहेगा। ओरण परिक्रमा को लेकर व्यवस्था के बतो पुलिस की व्यवस्था रखी गई है। ज्यादा भीड़ वाले स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग ,रेलवे क्रॉसिंग, सहित रेलवे फाटक, निर्माणाधीन रेलवे पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रॉसिंग, सहित अन्य ओरण परिक्रमा मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया गया। है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेरीकेट्स लगाए गए। रविवार प्रातः से ही परिक्रमा लगानी शुरू कर दी गई।

रात भी मेले जैसी रौनक
पूरी रात परिक्रमा मार्ग में मेले जैसी रौनक रही। पूरे परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं की सेवार्थ जगह जगह सामाजिक संगठनों, नागरिकों द्वारा सेवा शिविर लगाए गए जिसमें चाय, नाश्ता जूस सहित खाद्य पदार्थों की सेवा द जा रही है। श्रद्धालुओं ने करणी माता के मंदिर के दर्शन के बाद परिक्रमा शुरू की। रेल व बसों के अलावा हजारों श्रद्धालु अपने अपने साधन लेकर भी देशनोक पहुंचे। परिक्रमा के चलते कस्बे की सभी धर्मशालाएं होटल आदि की बुकिंग फुल रही। बाजारों में ग्राहकों की भीङ रही।

सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें
परिक्रमा को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है, इन अफवाहों का श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह चारण ने श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि सोशल मीडिया या अन्य किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। ओरण परिक्रमा निर्धारित तिथि के अनुसार 6 व 7 नवंबर लगातार चलेगी। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर भी 24 घंटे खुला रहेगा।

नहीं रहेगा चंद्र ग्रहण का असर
श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह चारण ने बताया कि करणी मंदिर प्रांगण में किसी भी तरह का ग्रहण नहीं लगता है। उस समय परंपरागत तरीके से संपूर्ण कार्य (पूजा-पाठ) का निर्वहन पूर्व की भांति नियोजित किए जाते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग