23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल सरोवर को जलीय वनस्पति से मुक्त करेगी डीविंडिग मशीन

सरोवर की सफाई के लिए अजमेर से मशीन मंगाई

2 min read
Google source verification
कपिल सरोवर को जलीय वनस्पति से मुक्त करेगी डीविंडिग मशीन

कपिल सरोवर को जलीय वनस्पति से मुक्त करेगी डीविंडिग मशीन

श्रीकोलायत. कस्बे के कपिल सरोवर को शीघ्र ही जलीय वनस्पति और खरपतवार से मुक्ति मिलेगी। सरोवर की सफाई के लिए अजमेर से डीविंडिग मशीन मंगाई गई है। यह मशीन रविवार को श्रीकोलायत पहुंच गई। अभी सरोवर में जलीय वनस्पति इस कदर फैल चुकी है कि पानी नहीं दिखता। ऊर्जा मंत्री भंवरङ्क्षसह भाटी ने बताया कि सरोवर को जलीय वनस्पति व खरपतवार से मुक्ति के लिए सतत प्रयास किए जा रहे है। डीविङ्क्षडग मशीन को 45 दिन कपिल सरोवर में चलाकर वनस्पति को हटाया जाएगा। इससे कार्तिक मेले में श्रद्धालुओं स्नान करने के लिए साफ जल मिल सकेगा। भाटी ने बताया कि डीएमएफटी मद से इसका भुगतान किया जाएगा। मशीन का संचालन पंचायत समिति के माध्यम से होगा। मंत्री भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरोवर के सौंदर्यकरण और रखरखाव के लिए 20 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर रखा है।


डिग्गी बनी परेशानी का सबब
खाजूवाला . मंडी के वार्ड नंबर 3 में बनी डिग्गी मौत का कारण बनती जा रही है। इसमें रोजाना कोई ना कोई पशु गिर जाता है। इस पर मोहल्लेवासियों को बड़ी मशक्कत के साथ पशु बाहर निकालने पड़ रहे हैं। वार्ड वासी पूनमचंद ओझा ने बताया कि वार्ड नंबर 3 में एक डिग्गी बनी हुई है जो पूर्व में सेना ने बनाई थी, लेकिन यहां आबादी बसने के साथ ही अब डिग्गी कचरे व कीचड़ से भर चुकी है। डिग्गी में दलदल बना हुआ है, जिसमें आए दिन कोई न कोई पशु गिर जाता है। वहीं कई पशुओं की इस में गिरने से मौत भी हो चुकी है। बरसात के मौसम में यह डिग्गी गंदे पानी से लबालब भर जाती है। इसमें किसी भी व्यक्ति के गिरने की आशंका भी बनी रहती है। इस संबंध में नगरपालिका व प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद इस डिग्गी का समाधान नहीं निकाला जा रहा है। यहां रविवार सुबह एक गाय डिग्गी में गिर गई। जिसे मोहल्लेवासियों द्वारा बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। प्रशासन को समय रहते इस ओर ध्यान देकर इस समस्या का समाधान करवाना चाहिए।