15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब दीदी कैंटीन में मिलेगी चाय-कचौड़ी

जिला परिषद : स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी कैंटीन का संचालन एसएचजी की महिलाओं की ओर से संचालित जिले की पहली कैंटीन का उद्घाटन जिला परिषद में अब सुबह से शाम तक गर्मागर्म चाय, कचौड़ी और नाश्ता उपलब्ध रहेगा। कार्यालय कर्मचारियों के साथ यहां आने वाले जनप्रतिनिधि और आमजन दीदी कैंटीन में सशुल्क चाय, नाश्ता प्राप्त कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
अब दीदी कैंटीन में मिलेगी चाय-कचौड़ी

अब दीदी कैंटीन में मिलेगी चाय-कचौड़ी

जिला परिषद में अब सुबह से शाम तक गर्मागर्म चाय, कचौड़ी और नाश्ता उपलब्ध रहेगा। कार्यालय कर्मचारियों के साथ यहां आने वाले जनप्रतिनिधि और आमजन दीदी कैंटीन में सशुल्क चाय, नाश्ता प्राप्त कर सकते हैं। कैंटीन की शुरुआत मंगलवार को हुई।

राजीविका के महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं इस दीदी कैंटीन का संचालन कर रही है। महिलाओं को सशक्त करने और स्वयं के व्यवसाय के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य को लेकर नवाचार के रुप में इस दीदी कैंटीन की शुरुआत की गई है। इस नवाचार में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अहम भूमिका रही है।

महिलाएं करेंगी संचालन

राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक राजेन्द्र बिश्नोई के अनुसार, इस दीदी कैंटीन का संचालन महिलाओं की ओर से ही किया जाएगा। रोज तीन से पांच महिलाएं इसमें कार्य करेंगी। इस दीदी कैंटीन के संचालन के लिए स्वयं सहायता समूह को राजीविका की ओर से डेढ लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है।

उत्पाद होंगे प्रदर्शित

दीदी कैंटीन में महिला स्वयं सहायता की महिलाओं की ओर से तैयार किए जा रहे उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे। परियोजना प्रबंधक बिश्नोई के अनुसार, महिला सदस्यों की ओर से हाथों से विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। इनको प्रदर्शित करने से स्वयं सहायता समूहों की ओर से तैयार सामान की बिक्री होगी व लाभ होगा। कैंटीन संचालन के लिए जिला परिषद की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

मिलेगी प्रेरणा

जिला प्रमुख मोडाराम ने कहा कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में स्वयं को स्थापित किया है। अब उद्यम के क्षेत्र में भी महिलाएं आगे आ रही हैं। इस दीदी कैंटीन के माध्यम से अन्य समूहों की महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी। सीईओ जिला परिषद नित्या के ने कहा कि जिला कलक्टर की प्रेरणा से यह नवाचार किया गया है। कैंटीन उद्घाटन अवसर पर धीर सिंह, रामनिवास, रघुनाथ डूडी, सुनीता शेखावत, स्वयं सहायता समूह से जुड़े कार्मिक उपिस्थत रहे।