20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस डिजिटल फेस्टिवल के माध्यम से मिल सकती है हजारों युवाओं को नोकरी

इस डिजिटल फेस्टिवल के माध्यम से मिल सकती है हजारों युवाओं को नोकरी

2 min read
Google source verification
डिजिटल फेस्टिवल

डिजिटल फेस्टिवल

बीकानेर

प्रदेश में टेक्नोलॉजिकल इकोसिस्टम विकसित करने के विजन के तहत जयपुर के बाद अब बीकानेर में भी राजस्थान डिजिफेस्ट होगा। सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग की ओर से फेस्ट का पांचवा एडिशन राजकीय पॉलिटेक्नीक कॉलेज में 25 से 27 जुलाई तक होगा। इसमें आईटी से जुड़े विशेषज्ञ और एंटरप्रिन्योर ही नहीं बल्कि देशभर से सामान्य युवा भी शामिल होंगे। डिजिटल एम्पावर बढ़ाने के लिए इस वर्ष 'टेक्नोलॉजी फॉर ऑल' थीम रखी गई है।

एंटरप्रिंयोर और विशेषज्ञ बताएंगे कैसे बनें सफल

इसमें पांच इवेंट होंगे। कोडिंग कम्यूनिटी के लिए हैकथॉन, फन और खेल गतिविधि के लिए टेक रन होगा। वहीं, स्टार्टअप फेस्ट में इमर्जिंग एंटरप्रिंयोर और युवाओं के बीच इंट्रेक्शन होगा। इसमें सफलता की कहानियों से लेकर प्रोजेक्ट्स पर भी बातचीत होगी। आईटी एक्सपो लगेगा। जिसमें आईटी सॉल्यूशन और प्रदेश में आईटी से हो रहे कार्यों से जनता को रूबरू कराया जाएगा। साथ ही हजारों युवाओं को आईटी कंपनियों में नौकरी दिलाने के लिए जॉब फेयर लगेगा। इसमें सीधे ही कंपनियं आवेदकों का साक्षात्कार लेगी।

read: नवजातों को क्यों नहीं मिल रहे बेबी किट, बढ़ रहा है संक्रमण का खतरा

24 घंटे कोडिंग मैराथन

इसमें 24 घंटे तक नॉन स्टॉप कोडिंग मैराथन होगी। इसमें कोडर, डवलपर, डिजाइनर्स इनोवेटिव सॉल्यूशन पर काम करेंगे। इसमें विजेताओं को 32.5 लाख रुपए के प्राइज के साथ राजस्थान सरकार के साथ काम करने का मौका भी मिलेगा। इसमें भामाशाह, ई-मित्र, ऑटिफिशियल इंटेलिजेंसी, इंटरनेट ऑफ थिंकिंग, एआर/वीआर, ब्लॉकचैन, मशीन लर्निंग, डाटावेयरहाउस और डाटा मोबिलिटी जैसे थीम पर हैकथॉन होगी।

पुरस्कार भी जीते सकेंगे

तीन दिवसीय डिजीफेस्ट की शुरूआत टेक्नोलॉजी रन के साथ होगी। इसमें दौड़ के साथ प्रतिभागी कई रोमांचक खेलों में हिस्सा लेकर पुरस्कार भी जीते सकेंगे। फेस्टिवल में आईटी एक्सपो लगेगा। इस एग्जीबिशन में आईटी, साइंस से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों, प्रयोग और सफलताओं को विचुअल रियलिटी के रूप में जनता के बीच रखा जाएगा। इसमें हैप्पी सिटी और हैप्पी विलेज जोन बनेंगे।