6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना काल में  है  डिजिटल मार्केटिंग की उपयोगिता

कृषि विश्वविद्यालय में ऑनलाइन वर्कशॉप

less than 1 minute read
Google source verification
Digital marketing is useful in Corona era

कोरोना काल में  है  डिजिटल मार्केटिंग की उपयोगिता

बीकानेर.
कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान की ओर से डिजिटल मार्केटिंग विषयक तीन दिवसीय ऑन लाइन वर्कशॉप गुरुवार को शुरू की गई। इस मौके पर कुलपति प्रो.आरपी सिंह ने कहा कि आज का दौर डिजिटल क्रांति का है। इसी कारण आज देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग की ओर बढ़ चुकी हैं। इसने उपभोक्ताओं को भरपूर विकल्प दिए हैं और सहूलियत भी मिली है। कृषि क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
आज लगभग प्रत्येक कार्य ई-प्लेटफॉर्म पर हो रहे हैं। ऐसे में कृषि, गृह विज्ञान और कृषि व्यवसाय प्रबंधन के विद्यार्थियों के लिए यह वर्कशॉप लाभदायक साबित होगी। किसानों को उनकी मेहनत की तुलना में पूरा लाभ मिले, इसके लिए भी डिजिटल मार्केटिंग की संभावनाओं को तलाशना जरूरी है। उन्होंने युवा विद्यार्थियों से इस दिशा में पहल का आह्वान किया। कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान का पूरे देश में विशिष्ट स्थान है। संस्थान की ओर से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान की निदेशक प्रो.मधु शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय वर्कशॉप में लगभग 80 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस दौरान लीडर वाक संस्था के निदेशक कुमार सौरव की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग एवं डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। इस दौरान डॉ. अदिति माथुर, डॉ.अमिता शर्मा, डॉ. सत्यवीर मीणा मौजूद रहे। संचालन विवेक व्यास ने किया। वर्कशॉप प्रतिदिन सायं 5 से 7 बजे तक आयोजित होगी।