scriptघरों में आ रहा दूषित पानी, लोगों में रोष | dirty water supply problem in bikaner rajasthan | Patrika News

घरों में आ रहा दूषित पानी, लोगों में रोष

locationबीकानेरPublished: Dec 02, 2019 08:20:25 pm

Submitted by:

Atul Acharya

bikaner news- शहरी क्षेत्र में इन दिनों लोगों के घरों में दूषित पानी की आपूर्ति होने की शिकायतें सामने आ रही है।

घरों में आ रहा दूषित पानी, लोगों में रोष

घरों में आ रहा दूषित पानी, लोगों में रोष

बीकानेर. शहरी क्षेत्र में इन दिनों लोगों के घरों में दूषित पानी की आपूर्ति होने की शिकायतें सामने आ रही है। आए दिन लोग दूषित पानी की शिकायत लेकर जलदाय विभाग के कार्यालयों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं होने से लोगों में है। लोगों का कहना है कि जिस पानी की आपूर्ति हो रही है, वो पीने योग्य नहीं है, बदबूदार व मटमैले रंग का पानी आ रहा है, इससे बीमारियां फैलने की आशंका है। दाऊजी रोड क्षेत्र में बीते २० दिन से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इस संदर्भ में कई बार जलदाय विभाग को अवगत कराया है, सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन समस्या अभी भी जस की तस है। सोमवार को मोहल्ले से बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर जिला कलक्टर से शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की गुहार लगाई है। बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने बताया कि मजबूरी में पयेजल के लिए टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा हैं। प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद हसन, कपिल मुनि, रामप्यारी, शिवशंकर, नदीम अहमद, गुलशन, दुर्गादेवी, हरिकिशन, अंजली मोदी आदि शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो