
डिस्कॉम एमडी ने ली अधिकारियों की क्लास
बीकानेर. बिजली छीजत कम करने में उदासीनता सहन नहीं करेंगे। बकाया वसूली भी शतप्रतिशत करनी होगी। कुछ इस तरह की हिदायतें बुधवार को विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक अभिषेक सिंघवी ने अधिकारियों को दी। संभागीय अभियंता कार्यालय में एमडी ने सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समय पर बिलिंग, मीटरों की जांच, चोरी और छीजत ज्यादा होन पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
सिंघवी ने उपखंडवार अभियंताओं, लेखा अधिकारियों से छीजत का ब्योरा मांगा, लेकिन अधिकतर की प्रगति रिपोर्ट पर उन्होंने असंतोष जाहिर किया। एमडी ने अभियंताओं से कहा कि एक बिल बकाया हो जाता हैं, उनके कनेक्शन काटे जाने चाहिए। एमडी ने कहा कि बिजली छीजत को १५ प्रतिशत तक लाना और बकाया बिलों की वसूली शतप्रतिशत हो, इसका ध्यान रखा जाए।
इनको एपीओ करो
एमडी जब अभियंताओं से प्रगति रिपोर्ट ले रहे थे, इस दौरान बज्जू के ८६० आरडी में तैनात कनिष्ठ अभियंता बकाया वसूली और छीजत को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इससे नाराज एमडी ने मुख्य अभियंता से कहा कि समय पर काम पूरा करने में उदासीनता बरती जा रही है, इनको एपीओ करो। इसी तरह सहायक अभियंता उपखंड ग्रामीण कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमिताओं के चलते कुछ कर्मचारियों को चार्जशीट थमाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य संभागीय अभियंता प्रेमजीत धोबी, अधीक्षण अभियंता कृष्णलाल घुघरवाल, जोधपुर से आए एसके गोयल भी शामिल हुए।
घर तबाह जैसा है फसल खराबा
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की बिजली की समस्याएं लेकर पहुंचे विधायक गिरधारी महिया ने एमडी के समक्ष रोष जताते हुए कहा कि गांव में बेवजह घंटों बिजली काटी जा रही है। इस कारण फसलों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। इस पर एमडी ने संबंधित सहायक व अधिशासी अभियंताओं को बुलाया और पिछले दिन घंटों तक बिजली काटने का कारण पूछा। जब सहायक अभिंयता जवाब देने लगे तो एमडी ने कहा कि पानी के अभाव में फसलें जल जाती हैं, जो घर तबाह जैसा ही है। इस बात को समझना चाहिए। काश्तकार बिजली पर आश्रित है। एमडी ने शीघ्र ही एक पॉवर ट्रांफार्मर आवंटित कराने के निर्देश दिए।
Published on:
12 Sept 2019 06:02 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
