20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभागीय आयुक्त से की जनहित के मुद्दों पर चर्चा

bikaner news - Discussed issues of public interest with Divisional Commissioner

less than 1 minute read
Google source verification
संभागीय आयुक्त से की जनहित के मुद्दों पर चर्चा

संभागीय आयुक्त से की जनहित के मुद्दों पर चर्चा

बीकानेर.
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मण्डल अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व में नवनियुक्त संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा से मुलाकात कर जनहित के मुद्दों पर चर्चा की। इससे पूर्व उन्होंने संभागीय आयुक्त का स्वागत भी किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त इंद्रवर दुबे की मौजूदगी में अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने कोविड-19 बीमारी की रोकथाम के लिए ठोस बंदोबस्त करने एवं संभाग के उद्योग धंधो पर पड़े विपरीत असर पर राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करवाने का आग्रह किया। उपाध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने मंडल पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि बीकानेर की आम जनता के लिए बेहतर कानून व्यवस्था और कोरोना बीमारी से जनता का जीवन बचाना उनकी पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के साथ-साथ शहर और गांवों में पीने के पानी की पहुंच हो इसके प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के साथ उपाध्यक्ष अनिल सोनी भी मौजूद थे।