
संभागीय आयुक्त से की जनहित के मुद्दों पर चर्चा
बीकानेर.
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मण्डल अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व में नवनियुक्त संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा से मुलाकात कर जनहित के मुद्दों पर चर्चा की। इससे पूर्व उन्होंने संभागीय आयुक्त का स्वागत भी किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त इंद्रवर दुबे की मौजूदगी में अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने कोविड-19 बीमारी की रोकथाम के लिए ठोस बंदोबस्त करने एवं संभाग के उद्योग धंधो पर पड़े विपरीत असर पर राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करवाने का आग्रह किया। उपाध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने मंडल पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि बीकानेर की आम जनता के लिए बेहतर कानून व्यवस्था और कोरोना बीमारी से जनता का जीवन बचाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के साथ-साथ शहर और गांवों में पीने के पानी की पहुंच हो इसके प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के साथ उपाध्यक्ष अनिल सोनी भी मौजूद थे।
Published on:
17 Jul 2020 12:34 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
