
पूगल तहसील के दो डीओ चक गांव में बासी लड्डू खाने से एक परिवार के नौ सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें परिजन व पड़ोसी अस्पताल ले गए। अस्पताल ले जाते समय एक महिला और एक बच्ची की रास्ते में मौत हो गई।
सात जनों को गंभीर हालत में पूगल सीएचसी से बीकानेर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी घायल पीबीएम की मेडिसिन आपातकालीन इकाई में भर्ती हैं। जानकारी के अनुसार दो डीओ गांव निवासी कालूराम का परिवार दो दिन पहले अपने दोहिते मुकेश की शादी में बाड़मेर गए हुए थे। वहां से वे लड्डू लेकर आए थे।
बुधवार को लड्डू खाने के कुछ देर बाद ही कालूराम की पत्नी मूलीदेवी (60) और पोती संतु (5)को उल्टियां होने लगी व चक्कर आने लगे। परिजन व पड़ोसी उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई।
इसके बाद कालूराम के पुत्र मदनलाल व रामुराम की और इसके दो घंटे बाद कालूराम, रेखा (डेढ़ साल) पुत्री रामूराम, पार्वती पत्नी निहालाराम, मीरादेवी पत्नी महेन्द्राराम, चम्पादेवी पत्नी मोहनराम की तबीयत बिगड़ गई। परिजन व पड़ोसी उन्हें सीएचसी पूगल लेकर गए, जहां से उन्हें पीबीएम के लिए रेफर कर दिया गया।
अधिकारी पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर पूगल उपखंड अधिकारी राजेश कुमार गांव पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। बाद में घायलों की कुशलक्षेम पूछने सीएचसी गए। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा, पार्षद आदर्श शर्मा, समाजसेवी रमेश व्यास, हरिकिशन राजपुरोहित अस्पताल पहुंचे और घायलों की मदद की।
गांव में पसरा सन्नाटा
गांव में शाम करीब साढ़े पांच बजे कालूराम के परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आस-पड़ोस के लोग घर पर जमा हो गए। कालूराम की पत्नी व पोती के निधन का समाचार गांव पहुंचा तो गांव में सन्नाटा पसर गया। गांव के बड़े-बजुर्ग कालूराम के घर पहुंच गए, जबकि कई ग्रामीण घायलों के इलाज के लिए अस्पताल रवाना हो गए।
स्वास्थ्य में सुधार
घायलों में एक बच्ची है, जिसे शिशु अस्पताल में भर्ती किया गया है और पांच अन्य मरीज मेडिसिन इकाई में उपचाराधीन है, जिनके स्वास्थ्य में सुधार है।
डॉ. रोहिताश कुलरिया, एसोसिएट प्रोफेसर (मेडिसिन), पीबीएम अस्पताल
Published on:
15 Mar 2018 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
