बीकानेर . रसोई गैस सिलेण्डर की कीमतों में हुई वृद्धि के विरोध में शनिवार को शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से यहां कोटगेट के पास प्रदर्शन किया गया। महिलाओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर हाथों में तख्तियां लिए मौन प्रदर्शन किया। शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
उन्होंने कहा कि आगामी दस दिन में सिलेण्डर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी वापस नहीं ली तो कांग्रेस बड़ा आन्दोलन करेगी। इस अवसर पर शहर जिला महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मनभरी, विमला, अमरजीत कौर, मुमताज शेख, आशा स्वामी, संतोष भाटी, अनुराधा भाटी, परमेश्वरी बिश्नोई, जशोदा, निशा, गुलाब बानो, रजिया आदि उपस्थित थी।