
display
नोखा. राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन जारी है। कर्मचारी और अधिकारी अवकाश पर है। आंदोलन के तहत नोखा पंचायत समिति के सामने दिया जा रहा धरना मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रहा। ऐसे में नोखा व पांचू ब्लॉक की ६७ ग्राम पंचायतों में तालाबंदी होने से पंचायतीराज का काम भी ठप हो गया है।
वहीं सरपंच संघ का समर्थन मिलने से आंदोलन तेज होता जा रहा है। सरपंच संघ के जिला समन्वयक सवाई सिंह चरकड़ा ने धरने पर समर्थन दिया और सेवा परिषद की मांगों को जायज बताया। चरकड़ा ने कहा कि सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी विकास रुपी रथ के दो पहिए है, दोनों के तालमेल से ही काम होता है।
सेवा परिषद के समर्थन में ग्राम पंचायतों पर दूसरे दिन भी ताले लटके रहे। मनरेगा व अन्य योजनाओं के तहत सारे काम अटक गए है। ग्रामीणों को सरकार की हठधर्मिता के कारण परेशानी हो रही है। ग्राम विकास अधिकारी संघ नोखा के मंत्री धीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, धरना जारी रहेगा।
धरने पर रहे मौजूद
धरना स्थल पर पंचायत प्रसार अधिकारी रमेश दाधीच, दिनेश पालीवाल, दशरथ सिंह, आईदानराम, ग्राम विकास अधिकारी कैलाश व्यास, गोविंदराम, सुनिल शर्मा, देवराज सिंह, जेठमल सिंह, गोपाल सिंह, गोपेंद्र गोस्वामी, नोखा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
ग्राम पंचायतों में ये कार्य ठप
ग्राम पंचायतों में दो दिन से तालाबंदी होने से प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि भूमि का नामांतरण, महनरेगा कार्य, राज्य वित्त आयोग व १४ वें वित्त आयोग, एमएलए व एमपी लैंड कार्य, गुरु गोवलकर जन सहभागिता योजना, स्वच्छता कार्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के कार्य ठप हो गए हैं। जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।
आचार्य तुलसी ने हर क्षेत्र में विकास की प्रेरणा दीे-राजीमती
नोखा. तेरापंथ भवन में मंगलवार को तेरापंथ का २५वां विकास महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में साध्वी राजीमती ने कहा कि आचार्य तुलसी क्रांतिकारी विकास, युगपुरुष थे। व्यक्ति का वाक्, इंद्रिय, अंतरंग, बाह्य व अध्यात्म हर क्षेत्र में विकास हो, यह स्वप्न लेते रहने की प्रेरणा देते रहते थे। उन्होंने जाति, धर्म, वर्ण से ऊपर उठकर अणुव्रत का संदेश दिया।
साध्वी समताश्री, कुसुम प्रभा, पुलकित यशा, प्रभात प्रभा ने विचार व्यक्त किए। तेरापंथ महिला मंडल ने तुलसी ने लाखों भक्तों की नैया पार उतारी गितिका संगान किया। कार्यक्रम में महासभा प्रभारी इंद्रचंद बैद, हस्तीमल बैद, भोजराज बैद, बाबूलाल बुच्चा सहित श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थी।
Published on:
19 Sept 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
