
लोक कलाकारों को वितरित की राशन सामग्री
बीकानेर. कोरोना और लॉक डाउन के कारण लोक कलाकारों के समक्ष आय अर्जित करने के अवसर बंद हो गए है। पर्यटन, शादियां, सांस्कृति महोत्सव व कार्यक्रमों के माध्यम से लोक कलाकार अपनी रोजी रोटी कमाते है। संकटकाल में लोक कलाकारों की मदद के लिए लोकायन संस्थान आगे आई है। संस्थान की ओर से बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर क्षेत्र के लोक कलाकारों को राशन किट का वितरण किया जा रहा है। संस्थान के गोपाल सिंह चौहान के अनुसार बीकानेर के अक्कासर, कोलायत, गजनेर, तेजरासर, नापासर, पूगल के साथ जैसलमेर के खरी, बरना, छतांग, कलाकार कॉलोनी एवं बाडमेर के चोहटन, शिव, गडरा रोड, रेडाणा गांवों के १५० से अधि मांगणियार, लंगा, मिरासी, कालबेलिया, ढोली, भोपा तथा लोक नृत्य से जुड़े लोक कलाकारों को राशन सामग्री पहुंचाई गई है। आने वाले दिनों में बीकानेर की विभिन्न संस्थानों के सहयोग से दो सौ से अधिक लोक कलाकारों को यह राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी। लोकायन अध्यक्ष महावीर स्वामी के अनुसार संस्थान की ओर से लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता भी पहुंचाने का कार्य किया गया है।
Published on:
27 May 2021 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
