15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कलक्टर ने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण

bikaner news - District collector inspects filter plant

less than 1 minute read
Google source verification
जिला कलक्टर ने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण

बीकानेर.
जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को शहर को रिजर्ववायर फिल्टर प्लांट और प्रयोगशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जलाशय में नहर से पहुंच रहे पानी की प्रक्रिया के बारे में भी समझा। मेहता ने बीछवाल स्थित रिजर्ववायर तथा फिल्टर प्लांट और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की प्रयोगशाला का निरीक्षण करने के बाद जलदाय विभाग के अभियंताओं से आमजन को शुद्ध पीने का पानी मुहैया करवाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं ने बताया कि 730 लाख लीटर पानी प्रतिदिन फिल्टर किया जाता है। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग और इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अभियंताओं में आपसी बनाए रखकर कार्य करने की बात कही।


विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं हो
जिला कलक्टर ने कहा कि रिजर्ववायर तक पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहे इसके लिए यहां तक पानी पहुंचने में जितने भी पंपिंग स्टेशन आते हैं, उन सभी पंपिंग स्टेशनों पर रख-रखाव की संपूर्ण व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिए। पंपिंग स्टेशनों पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।

कलक्टर मेहता ने अधीक्षण अभियन्ता दीपक बंसल को निर्देश दिए कि शहर से प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों से पानी के नमूने लिए जाए।