25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवास निर्माण की जानी प्रगति, इंदिरा रसोई व नगरपालिका में देखी व्यवस्था

जिला कलक्टर ने जोधासर में सुनी जनसमस्याएं

2 min read
Google source verification
आवास निर्माण की जानी प्रगति, इंदिरा रसोई व नगरपालिका में देखी व्यवस्था

आवास निर्माण की जानी प्रगति, इंदिरा रसोई व नगरपालिका में देखी व्यवस्था

श्रीडूंगरगढ़. जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने जोधासर ग्राम पंचायत में आमजन की समस्याएं सुनी और विकास कार्यों का जायजा लिया। वहीं नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ का निरीक्षण किया तथा इंदिरा रसोई की व्यवस्थाएं देखी। जिला कलक्टर ने जोधासर में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान के तहत घर-घर सर्वे का फीडबैक लिया तथा सर्वे रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सर्वे पूर्ण गंभीरता से करें इसमें ढिलाई असहनीय रहेगी।


कार्यों का निरीक्षण
जिला कलक्टर ने जोधासर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए तीन आवासों का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से किश्तों के भुगतान के संबंध में जानकारी ली। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राशन डीलर की दुकान की खाद्यान्न प्राप्ति और उठाव की समीक्षा की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान दवाइयों की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थित, सफाई आदि की जानकारी ली तथा रिकॉर्ड देखा।


मेट से करवाया माप
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मनरेगा के तहत हो रहे कच्चा जोहड़ खुदाई कार्य का निरीक्षण किया और श्रमिकों के उपस्थिति रजिस्टर और मस्टररोल की जांच की। उन्होंने महिला मेट से माप-जोख करवाया। उन्होंने कार्य स्थल पर आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सरपंच निरंजन कंवर, ग्राम विकास अधिकारी हितेश कुमार मौजूद रहे।


भोजन की गुणवत्ता जांची
जिला कलक्टर ने श्रीडूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता ओर सफाई व्यवस्था का का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण किया व विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा कर पत्रावलियों का अवलोकन किया। शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर शहर को साफ-सुथरा एवं अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी डॉ.दिव्या चौधरी, मनरेगा के अधिशासी अभियंता धीरङ्क्षसह गोदारा,पालिका अधिशाषी अधिकारी भवानीशंकर व्यास, चेयरमैन मानमल शर्मा, सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा आदि मौजूद रहे।