...जब बगलें झांकने लगे साथ चल रहे लोग
गौरतलब है कि छतों की नियमित सफाई तथा मरम्मत नहीं होने के कारण कई स्थानों से छतों से बरसात का पानी टपकने लगता है। सोमवार को संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन पीबीएम अस्पताल के एच वार्ड के नवीनीकरण का उद्घाटन करने पहुंचे थे, तब अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई। संभागीय आयुक्त अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला में भी उद्घाटन करने पहुंचे थे। उस समय बरामदे की छत से पानी टपकने लगा। यह देख साथ चल रहे अफसर अचकचा गए, जबकि अस्पताल प्रशासन के लोग बगलें झांकने लगे।
खुद संभाले हालात
हालात देख संभागीय आयुक्त ने खुद ही स्थिति संभाली और साथ मौजूद अफसरों और अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को इसे ठीक करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इसके अलावा भी बरसात के दौरान पीबीएम अस्पताल के अन्य विभागों में भी बरसात का पानी टपक रहा था। कर्मचारियों का कहना है कि थोड़ी सी ही बरसात में अस्पताल में ऐसे हालात हो जाते हैं कि जैसे लगा हो कि बाढ़ आ गई हो। ऐसे हालात का मुख्य कारण समय समय पर छतों की मरम्मत और देखभाल का इंतजाम न होना है।