12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO : आज देवी लक्ष्मी का पूजन, रोशन होगा घर-आंगन

सुख-समृद्धि की कामना को लेकर बुधवार को घर-घर में देवी लक्ष्मी का पूजन होगा। शाम ढलने के साथ ही शहर में घर-मंदिर, प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थलों पर दीपमाला सजाई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
diwali 2018

diwali 2018

बीकानेर. सुख-समृद्धि की कामना को लेकर बुधवार को घर-घर में देवी लक्ष्मी का पूजन होगा। शाम ढलने के साथ ही शहर में घर-मंदिर, प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थलों पर दीपमाला सजाई जाएगी। रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा शहर झिलमिला उठेगा। लोग आतिशबाजी भी करेंगे। मंगलवार को रूप चतुर्दशी पर्व मनाया गया।

इस दौरान उबटन लगाने की परम्परा निभाई गई। महिलाओं ने विशेष शृंगार किया। लक्ष्मीनाथजी मंदिर परिसर स्थित रूपचतुर्भुज मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ रही। शाम को मंदिर व घरों में दीये भी जलाए गए। बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ती रही। शहर के बाजारों में पटाखों, लक्ष्मीपूजन सामग्री, सजावटी सामान, मिठाई आदि के प्रतिष्ठानों पर भी विशेष सजावट की गई।

शहर में लक्ष्मी जी पूजन के लिए शहरवसियों ने मंगलवार को तैयारी कर ली। पूजन की सामग्री और सजावटी सामान के लिए बाजारों में भीड़ रही। दीपावली के लिए मंगलवार को अधिकतर खरीदारी की गई। घरों में दीपावली को लेकर विशेष पकवान, मिठाइयां और व्यजंन बनाए गए। गुरुवार को गोवर्धन पूजन और शुक्रवार को यम द्वितीया (भैया दूज) मनाई जाएगी।

जमकर हुई वाहन बिक्री

बीकानेर . दीपावली पर बीकानेर में वाहनों की बिक्री परवान पर रही। दुपहिया वाहनों को खरीदने के लिए ग्राहकों को इंतजार करना पड़ा। राजाराम धारणिया ऑटो मोबाइल्स के निदेशक रामरतन धारणिया ने बताया कि मोटरसाईकिल के सभी मॉडल खरीदने में जहां युवाओं ने जोश दिखाया वहीं युवतियों ने भी मोपेड व स्कूटर सैगमेंट के वाहनों को खरीदा। ग्राहकों को विशेष ऑफर के साथ फाइनेंस की
सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। बीकानेर में दुपहिया वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री रही।