25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन 2030 के तहत पापड़ए भुजिया उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ संवाद

ख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर एम ग्राउंड में मिशन 2030 के तहत संवाद प्रोग्राम खत्म होने के बाद लोग ज्ञापन देने के लिए आगे आए मगर पुलिस ने उनको रोक मुख्यमंत्री ने देखा और कहा कि इनका आने दो उसके बाद लोगों ने ज्ञापन दिए फोटो नौशाद अली

2 min read
Google source verification
Don't know who will be the Chief Minister in 2030, which party will fo

दीपक अग्रवाल के साथ सीएम का संवाद। एयरपोर्ट विस्तार हो, फ्लाइट्स बढ़ाई जाएं। इससे उद्योगों को फायदा होगा। सीएम- कुछ मेहनत व्यवसायियों को भी करनी पड़ेगी। पैसेंजर बढ़ेंगे, तो एयरलाइंस अपने आप बीकानेर से फ्लाइट चलाने के लिए आगे आएंगी। किशनगढ़ इसका उदाहरण भी है, जहां व्यापारियों ने टिकटें बुक कराईं, तो फ्लाइटें जयपुर से ज्यादा हो गईं। फोटो नौशाद अली

Don't know who will be the Chief Minister in 2030, which party will fo

आशीष अग्रवाल के साथ सीएम का संवाद चार-पांच हजार कनेंटर सामान यहां से विदेशों में आयात-निर्यात होता है। मूंगफली-भुजिया का निर्यात सबसे ज्यादा है। यहां ड्राईपोर्ट की सुविधा मिले, तो फायदा होगा, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।सीएम- ड्राईपोर्ट के लिए निजी निवेशक या राजसिको से बात की जाएगी। दोनों ही स्तर पर यह कार्य किया जा सकता है।फोटो नौशाद अली

Don't know who will be the Chief Minister in 2030, which party will fo

सीएम के संबोधन के दौरान खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ जिले से हटाकर वापस बीकानेर जिले में शामिल करने की मांग करते लोग। ।फोटो नौशाद अली

Don't know who will be the Chief Minister in 2030, which party will fo

सीएम गहलोत ने एमएम ग्राउंड में मंच से वर्चुअल रूप में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के नव निर्मित साइकिल वेलोड्रम का लोकार्पण किया। सीएम ने बीकानेर के रानीबाजार रेलवे अंडरपास का लोकार्पण, राजरतन बिहारी मंदिर जीर्णोद्धार और विकास कार्य का शिलान्यास, लक्ष्मीनाथ मंदिर में विकास और जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास तथा 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन हिम्मटसर का लोकार्पण भी वर्चुअल माध्यम से किया। फोटो नौशाद अली

Don't know who will be the Chief Minister in 2030, which party will fo

ख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर एम ग्राउंड में मिशन 2030 के तहत संवाद प्रोग्राम खत्म होने के बाद लोग ज्ञापन देने के लिए आगे आए मगर पुलिस ने उनको रोक मुख्यमंत्री ने देखा और कहा कि इनका आने दो उसके बाद लोगों ने ज्ञापन दिए फोटो नौशाद अली

Don't know who will be the Chief Minister in 2030, which party will fo

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब सभास्थल से रवाना होने लगे तो कुछ लोग मिलना चाह रहे थे। सीएम ने उन्हें पास बुलाया और मुलाकात की। फोटो नौशाद अली