
जल संकट पर निजी खर्च से सरपंच घर-घर भेज रही पानी का टैंकर
हेमेरां. कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो सरकार का मुंह नही ताक कर जनप्रतिनिधि खुद ही आगे आकर जनसमस्याओं का निराकरण कर सकते हैं। ग्राम पंचायत रुणिया बड़ाबास के गांव रूपेरा में गत कई दिनों से पेयजल संकट था और घरों में पीने का पानी नही पहुंच रहा था।
गांव में पेयजल संकट को देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर सरपंच राजू देवी निजी खर्च से घरों व सार्वजनिक पशुखेलियों में गत 20 दिनों से पानी का टैंकर डलवा रही हैं। सरपंच प्रतिनिधि सुखराम गोदारा ने बताया कि रूपेरा में एक ही नलकूप था। वह भी खराब होने के कारण गांव में पेयजल संकट खड़ा हो गया तो तुरंत ट्रैक्टर टेंकर से घर-घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में सरपंच को अवगत करवाया तो उन्होंने गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर की व्यवस्था कर पानी डलवा रही हैं।
रोड़ा में महीनेभर से तीन नलकूप बंद
नोखा ञ्च पत्रिका. भीषण गर्मी में रोड़ा गांव के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। यहां पर पेयजल आपूर्ति के लिए तीन नलकूप हैं, जिसमें से दो नलकूप तो लंबे समय से खराब पड़े हैं। वहीं तीसरा नलकूप भी करीब महीनेभर से बंद है, जिससे गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण खासे परेशान हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद इन खराब नलकूपों को ठीक नहीं कराया जा रहा है। शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीएम स्वाति गुप्ता को ज्ञापन दिया और रोड़ा में पेयजल व पशुचारे की समस्या को समाधान कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि गांव में पानी की समस्या गहरा गई है। ग्रामीण महंगे भावों में टैंकर से पानी मंगवाकर अपनी और पशुओं की प्यास बुझा रहे हैं।
रोड़ा में पशुधन अधिक है और पशुचारे की कमी के चलते पशुचारा भी महंगे भावों में मिल रहा है। ज्ञापन में नलकूप ठीक करवाने व सस्ता पशुचारा उपलब्ध कराने की लिए पशुचारा डिपो खोलने की मांग की गई। ज्ञापन देने में सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज ङ्क्षसह, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष लालचंद भादू, रूघाराम कुम्हार, रामधन बिश्नोई, सुनील भादू, रामेश्वर लाल भादू, सागरमल, रामचन्द्र, रामप्रताप कालीराणा, दिनेश, सुनिल, रामानन्द, श्रवण राईका, सुभाष, प्रेमसुख, रामेश्वरलाल कालीराणा, आसुराम मेघवाल, किशनाराम बिश्नोई सहित ग्रामीण शामिल थे।
Published on:
28 May 2022 01:04 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
