23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवरफ्लो होने से पानी की डिग्गी में आया कटाव, कमरा ढहा, किसान की मौत

पानी की डिग्गी ओवरफ्लो हो गई, जिससे उसमें कटाव आ गया। पानी के तेज वहाव से रेतीली मिट्टी पर बना कमरा ढह गया। कमरे में सो रहा कालूराम मलबे व मिट्टी में दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
ओवरफ्लो होने से पानी की डिग्गी में आया कटाव, कमरा ढहा, किसान की मौत

ओवरफ्लो होने से पानी की डिग्गी में आया कटाव, कमरा ढहा, किसान की मौत

बीकानेर.नाल. आइजीएनपी की ओर से सिंचाई के लिए बनाई डिग्गी में ओवरफ्लो होने से कटाव हो गया, जिससे यहां बना एक कमरा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे का पता चलने पर आईजीएनपी के अधिकारी व नाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मिट्टी व मलबे में दबे शव को निकाल कर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। नाल सीआइ विक्रमसिंह चारण ने बताया कि जयमलसर निवासी कालूराम पुत्र स्व. हरुराम नायक जयमलसर की रोही में भानीपुरा रोड पर बारानी खेत काश्त करता है। खेत में एक कमरा बना हुआ है। खेत के पास में रेतीले टिब्बे बिजाड़ माइनर पर आइजीएनपी की ओर से बारानी खेताें में फव्वारा पद्धति से सिंचाई कराने के लिए पानी की डिग्गी बनाई हुई है। रविवार रात को पानी की डिग्गी ओवरफ्लो हो गई, जिससे उसमें कटाव आ गया। पानी के तेज वहाव से रेतीली मिट्टी पर बना कमरा ढह गया। कमरे में सो रहा कालूराम मलबे व मिट्टी में दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर आइजीएनपी के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची।

जेसीबी से मिट्टी व मलबे को हटा कर निकाला शव

सीआइ चारण ने बताया कि जेसीबी मशीन व ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार का शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

तीन कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज

मृतक के भाई दानाराम नायक की ओर से नाल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इसमें तीन कंपनियों को नामजद किया गया है। यह डिग्गी लक्ष्मी इन्टर प्राइजेज की ओर से बनाई गई थी, उसी के कब्जे में थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि सबकी मिलीभगत से डिग्गी में अवैध रूप से पानी भरा गया। व्यवसाई डिग्गी के पानी का उपयोग कर रहे थे। घटना के लिए कंपनियों के प्रतिनिधि ही जिम्मेदार हैं।

बीकानेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...