
दुर्गा पूजा महोत्सव
बीकानेर. शहर में दुर्गा पूजा महोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया। रानी बाजार स्थित बंगाली मंदिर में शाम सात बजे दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई। मां की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। आयोजन से जुड़े संदीप शाह ने बताया कि 30 सितंबर तक महोत्सव चलेगा। इसके अलावा परकोटे में विभिन्न मोहल्लों में दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू हो गया।
मोहता चौक, तेलीवाड़ा चौक, सुरदासाणी मोहल्ला, बेनीसर बारी, नत्थूसर गेट बाहर स्थित ओझा सत्संग भवन में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई। कमला कॉलोनी स्थित गीता मंदिर सत्संग भवन में माता की चौकी सजाई गई। इस अवसर पर कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
मां भक्ति ग्रुप की ओर से भगवान शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, हनुमान , मां काली, शेरों वाली की सजीव झांकी निकाली गई। श्रीमाली समाज की ओर से महिला मंडल इकाई के तत्वावधान में बेनीसर बारी बाहर लक्ष्मीनाथ मंदिर में 27 व 28 सितंबर को शाम 7:30 बजे से डांडिया रास का आयोजन किया जाएगा।
नवरात्र महोत्सव आज से
नत्थूसर गेट स्थित श्री राज राजेश्वरी बाला त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर प्रांगण में बुधवार से त्रिदिवसीय नवरात्र महोत्सव शुरू होगा। पुजारी पंडित ग्वालदत्त व्यास ने बताया कि शाम को महाआरती होगी। गुरुवार शाम को डांडिया महोत्सव होगा और माता की चौकी का आयोजन होगा।
इिसमें स्थानीय कलाकार भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देंगे। शुक्रवार को महानवमी पर दोपहर में कन्याओं का पूजन करके 151 किलो खीर की प्रसादी वितरित की जाएगी।
डांडिया गरबा रास में डूबा शाकद्वीपीय समाज
राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण विकास समिति व शिवशक्ति परिवार की ओर से कृष्णा सदन में शाकद्वीपीय समाज की महिलाएं, युवतियां, युवक, बच्चों ने गरबा व डांडिया रास में हिस्सा लिया। राजस्थानी पोशाक पहने व हाथों में डांडिया लिए सभी ने ताल व नृत्य पर गरबा किया। चारों ओर समाज के लोग डांडिया रास में डूबे नजरआए।
समिति के जिलाध्यक्ष शंकर सेवग ने बताया कि कार्यक्रम की यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, गोपाल सेवग, नारायण सेवग, मूलचंद, सूर्यप्रकाश, राजेश शर्मा ने मां दुर्गा की महाआरती के बाद मंच पर डांडिया खेलकर शुरुआत की। विकास शर्मा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में गु्रप डांस की प्रस्तुतियां हुईं।
कार्यक्रम के दौरान बेस्ट किड्स ईशा व शशांक, बेस्ट हेयर में जागृति व बंटी, बेस्ट ड्रेस नेहा व हेमंत, बेस्ट डांस यामिनी-मधुसूदन, बेस्ट कपल निखिल-पूजा, बेस्ट पर्सनेल्टी कोमल शर्मा, बेस्ट गु्रप रंगीला रासगु्रप रहा। सभी अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार दिए।
Published on:
27 Sept 2017 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
