
मॉडल विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन का इंतजार
बीकानेर.
राज्य के स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और प्रार िभक शिक्षा निदेशालय के अधीन कार्यरत करीब चार हजार शिक्षक दो माह से अपने वेतन को तरस रहे है। स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालयों में 2500 से अधिक शिक्षक कार्यरत है। बताया जा रहा है कि बजट आवंटन की प्रक्रिया अलग-अलग होने के कारण यह स्थिति खड़ी हो गई है।
जानकारी अनुसार प्रदेश में 134 स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधीन संचालित हो रहे है,इन विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए बजट आवंटन समग्र शिक्षा अभियान जयपुर से पीडी खातो के माध्यम से आवंटित कर किया जाता है, जो स बन्धित संस्था प्रधान आहरित करते है।
स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति चयन आधार पर होने एवंइनका खर्च इत्यादि का भुगतान व्यय समग्र शिक्षा अभियान के तहत होता है। लेकिन बजट आवंटन नहीं होने से भुगतान अटका पड़ा है।वेतन भुगतान के अभाव में शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि फरवरी से इस मद के लिए किसी तरह की राशि जारी नहीं हुई है। इसी प्रकार प्रार िभक शिक्षा के तहत पीडी मद में ४ हजार से अधिक शिक्षकों को भी दो माह का वेतन अभी तक बजट अभाव में नहीं मिला है। गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालयों में एनसीआरटी का पाठ्यक्रम लागू है।
संगठन ने लगाई गुहार
शिक्षक संगठनों ने मु यमंत्री और शिक्षा मंत्री से इन शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान कराने की गुहार लगाई है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री रवि आचार्य ने मु यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मॉडल विद्यालय के शिक्षकों और पीडी मद के शिक्षकों के वेतन का भुगतानएक मुश्त कराने की मांग उठाई है। वहीं राजस्थान एलिमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसिएशन के मोहर सिंह सलावद ने भी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर इन शिक्षकों बकाया पड़ा वेतन का बजट जल्द जारी करने की मांग उठाई है।
Published on:
03 May 2020 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
