
Earthquake in Bikaner Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर जिले में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बीकानेर शहर सहित कोलायत, नोखा और लूणकरणसर में अचानक धरती हिलने से लोग सहम गए।
जानकारी के मुताबिक बीकानेर जिले में कई जगह दोपहर करीब 1 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र बीकानेर के महामसर में रहा।
जानकारी के अनुसार अचानक धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। सीसीटीवी फुटेज में भी कई जगह मकान के अंदर रखा सामान हिलता नजर आया। हालांकि, गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
रविवार दोपहर बीकानेर और आसपास के इलाकों में भूकंप ने लोगों को हिला कर रख दिया। 3.6 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाला यह भूकंप दोपहर 12:58 बजे आया। इसका केंद्र महामसर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
भूकंप के झटके बीकानेर शहर के अलावा नोखा और लूणकरणसर में भी महसूस किए गए। शुक्र है, अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन अचानक आए इस भूकंप ने लोगों को डरा दिया। लोगों ने एक-दूसरे को फोन करके हालचाल पूछा।
बता दें कि राजस्थान में पिछले साल सितंबर महीने में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। प्रदेश के बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले 11 सितंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर से 415 किमी दूर पश्चिम के आसपास रहा था।
Updated on:
02 Feb 2025 02:53 pm
Published on:
02 Feb 2025 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
