
education department
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने उपनिदेशकों से उनके क्षेत्र की कम नामांकन व कम परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था प्रधानों व शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है। उपनिदेशकों को यह जानकारी 15 अक्टूबर तक निदेशालय को भेजनी थी।
परन्तु उप निदेशकों ने कार्रवाई नहीं की ओर एेसे संस्था प्रधानों का बचाव करने के लिए निदेशालय को जानकारी नहीं भेजी। अब निदेशक हरिप्रसाद पिपरालिया ने सख्ती करते हुए उपनिदेशकों को तीन दिन में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भेजने के निर्देश दिए है।
तय समय में जो उपनिदेशक जानकारी नहीं भेजेगा उसके खिलाफ भी निदेशालय कार्रवाई करेगा। दूसरी तरफ अच्छे परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों व शिक्षकों को दिए गए प्रसंशा पत्रों की जानकारी भी उपनिदेशकों को भेजने के लिए कहा गया है।
71 सहायक कार्यालय अधीक्षक पदोन्नत
शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारियों की वर्ष 2016-17 की हुई डीपीसी में 71 सहायक कार्यालय अधीक्षकों का चयन सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी की गई सूची में राज्य के 71 सहायक कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत कार्मिकों पदोन्नत किया गया है। वर्ष 2016-17 की डीपीसी में चयनित इन कार्मिकों के पदस्थापन आदेश शीघ्र जारी किए जाएंगे।
मंत्रालयिक कर्मचारियों के अन्तरमण्डल स्थानान्तरण
शिक्षा विभाग में द्वितीय ग्रेड अध्यापकों के अन्तरमण्डल स्थानान्तरण के बाद सरकार ने मंत्रालयिक संवर्ग के 72 कार्मिकों के अन्तरमण्डल स्थानान्तरण आदेश जारी किए गए है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीएल स्वर्णकार ने विभिन्न मण्डलों के 6 सहायक कार्यालय अधीक्षक,13 लिपिक ग्रेड प्रथम ,40 लिपिक ग्रेड द्वितीय , 4 प्रयोगशाला सेवक तथा 9 सहायक कर्मचारियों के अन्तरमण्डल स्थानान्तरण जारी किए है।
इन काङ्क्षर्मकों को तुरंत कार्यग्रहण करना होगा। राज्य में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के अन्तरमण्डल स्थानान्तरण अभी नहीं हुए है ।
Published on:
21 Dec 2016 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
