
बीकानेर. शिक्षा विभाग शिक्षकों से प्रवेशोत्सव के दौरान होने वाले हर कामकाज की जानकारी मांग रहा है। विभाग ने अब शिक्षकों से स्कूलों में दो जुलाई से शुरू होने वाली अन्नपूर्णा दूध योजना में दूध के लिए खरीदे गए बर्तनों की उपयोगिता का प्रमाण पत्र मांगा है। साथ ही दूध खरीद के लिए संबंधित फर्म से अनुबंध की प्रति भी मांगी गई है। माध्यमिक व प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को जिले के सभी संस्था प्रधानों को निर्देश देकर जानकारी तुरंत भेजने को कहा है।
शिक्षक इनदिनों दूध के लिए बर्तन खरीदने में लगे हुए है। जिला कलक्टर अन्नपूर्णा दूध योजना के लिए २७ जून को शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें तैयारी की समीक्षा की जाएगी। बैठक के लिए यह जानकारी मांगी गई है। शिक्षकों से प्रवेशोत्सव के दौरान कक्षा एक से पांच तथा कक्षा छह से आठ तक नामांकित विद्यार्थियों की संख्या भी बताने को कहा है।
साथ ही दूध योजना के शुरू होने पर अभिभावकों को भेजे गए निमंत्रण पत्र की प्रति, योजना के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, बैनर, पेम्फलेट वितरित किए जाने पर उनकी फोटो भी मांगी गई है। माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि किसी संस्था प्रधान ने सूचना बुधवार को सुबह १० बजे तक नहीं भेजी तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी पद पर डीपीसी के प्रस्ताव
बीकानेर . माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य सरकार को जिला शिक्षा अधिकारियों के पदों पर विभागीय पदोन्नति (डीपीसी) करवाने के प्रस्ताव भेजे हैं। डीईओ के रिक्त पदों के साथ अब राज्य सरकार ने बीईई के स्तर पर डीईओ लगाने पर भी विचार कर रही है। इससे डीईओ के पदों में बढ़ोतरी होनी है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने डीईओ के पदों पर पदोन्नति की स्वीकृति मिलने के बाद विभाग में सभी स्तरों के शिक्षकों के पदों की पदोन्नति का कार्य पूरा हो जाएगा। अभी संयुक्त निदेशक के पदों की डीपीसी की गई। इसमें सात पदों में से तीन पदों के लिए योग्यताधारी नहीं मिलने से संयुक्त निदेशक के तीन पद रिक्त रह गए हैं।
प्रस्ताव विचाराधीन
राज्य सरकार को जिला शिक्षा अधिकारी पदों की पदोन्नति के लिए डीपीसी करवाने के प्रस्ताव विचाराधीन है। डीईओ की डीपीसी करवाने की स्वीकृति मिलते ही विभागीय पदोन्नति समिति डीपीसी कर देगी। डीईओ की डीपीसी के साथ ही माशि निदेशालय में सभी स्तर के पदों की डीपीसी का कार्य पूरा हो जाएगा। विभाग में रिक्त पदों की संख्या न्यूनतम रह जाएगी।
नूतन बाला कपिला, संयुक्त निदेशक (कार्मिक) मा. शि. निदेशालय बीकानेर
Published on:
27 Jun 2018 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
