.jpg?w=800)
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने चयन वर्ष 2017-18 की डीपीसी में प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नत हुए, लेकिन काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे 237 प्रधानाध्यापकों को अपने स्तर पर पदोन्नति देते हुए पदस्थापन आदेश दिए हैं। इन्हें 9 सितम्बर तक कार्यग्रहण करना होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल के हस्ताक्षरों से जारी आदेशों में संस्था प्रधानों को उनके विद्यालय से प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नत हुए वरिष्ठ अध्यापक का वरिष्ठता वर्ष के बाद मण्डल परिवर्तन होने पर कार्यमुक्त नहीं करने को कहा गया है। चयन वर्ष 2017-18 से पूर्व व्याख्याता पद पर पदोन्नत और कार्यग्रहण कर चुके वरिष्ठ अध्यापकों को भी कार्यमुक्त नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
वरिष्ठ अध्यापक पदों पर पदोन्नति में हो रही देरी
वरिष्ठ अध्यापकों से प्रधानाध्यापक व व्याख्याता पदों पर पदोन्नति होने तथा कार्यग्रहण व कार्यमुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही तृतीय श्रेणी अध्यापकों के वरिष्ठ अध्यापकों के पद पर पदोन्नति के आसार होते हैं। जब तक विभाग को विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों के रिक्त पदों की जानकारी नहीं हो जाती, तब तक तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के पदों की पदोन्नति संभव नहरं है। पदोन्नत वरिष्ठ अध्यापकों के प्रधानाध्यापक व व्याख्याता पदों पर कार्यग्रहण करने के बाद ही पदों की सही संख्या की जानकारी होती है, जबकि विभाग पदोन्नत हुए प्रधानाध्यापकों व व्याख्याताओं को कार्यग्रहण अवधि में बढ़ोतरी भी कर रहा है। एेसे में वरिष्ठ अध्यापक पदों पर पदोन्नति में विलम्ब हो रहा है।
शिक्षा विभाग : प्राथमिक, उप्रा स्कूलों के संस्था प्रधान कराएंगे डाटा फीडिंग
सरकार ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों के संस्था प्रधानों को पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) घोषित किए जाने के बाद उनके बोझ को कुछ कम कर दिया है। सरकार ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के संस्था प्रधानों को अपने स्कूल से संबंधित डाटा, शाला दर्शन पोर्टल पर बीईईओ व पीईईओ के मार्गदर्शन में कराने के निर्देश दिए हैं।
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ. जोगाराम ने सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारियों को शैक्षिक सत्र 2017-18 से नामांकन एवं अन्य आंकड़ों की फीडिंग का कार्य प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा बीईईओ व पीईईओ के मार्गदर्शन में कराने के निर्देश देने को कहा है।
इससे पहले पीईईओ को अपने स्कूल के साथ पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के डाटा भी शाला दर्शन पोर्टल पर पीईईओ लॉगिन से करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब सरकार ने संबंधित स्कूल के प्रभारी शिक्षक को ये जिम्मेदारी सौंप दी है। अब प्रारंभिक शिक्षा के प्राथमिमक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रभारी शिक्षक व प्रधानाध्यापक बीईईओ व पीईईओ कार्यालय से समन्वय स्थापित कर अपने स्कूल के नामांकन और अन्य आंकड़ों की फीडिंग इन कार्यालयों के शाला दर्शन प्रभारी को अपने विद्यालय से संबंधित सूचनाओं के अपडेशन का कार्य कराएंगे।
Published on:
07 Sept 2017 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
