
शाला दर्पण पोर्टल के स्टाफ लॉगिन से ऑनलाइन एसीआर भर सकेंगे शिक्षक
बीकानेर. शिक्षा विभाग में ऑनलाइन एसीआर भरने की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू की जा रही है। शिक्षक अब अपनी एसीआर ऑनलाइन भर सकेंगे। इसके अभाव में शिक्षकों को चयनित वेतनमान तथा पदोन्नति नही मिल पाती है। विभाग ने चयनित वेतनमान स्वीकृति के लिए तो ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी थी लेकिन ये व्यवस्था एसीआर के अभाव में कारगर साबित नही हो पा रही थी। चयनित वेतनमान की स्वीकृति के लिए एसीआर का होना जरूरी है जो या तो वाहक स्तर से या फिर रजिस्टर्ड डाक से भेजी जाती थी जिससे देरी हो जाती थी तथा शिक्षकों के चयनित वेतनमान अटक जाते थे।
अब विभाग ने इस समस्या के निराकरण के लिए वार्षिक कार्य मूल्यांकन अर्थात एसीआर भी ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू की है जिससे चयनित वेतनमान तो समय पर स्वीकृत हो सकेंगे साथ ही अब एसीआर के अभाव में किसी शिक्षक या कार्मिक की पदोन्नति भी नहीं रुकेगी।
माध्यमिक शिक्षा में संयुक्त निदेशक (कार्मिक) श्याम सुंदर सोलंकी ने बताया कि विभाग में कार्यरत समस्त द्वितीय श्रेणी कार्मिक, व्याख्याता, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य एवं समकक्ष पदों पर कार्यरत लोकसेवक 2 अगस्त से शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ विंडो मॉड्यूल की अपनी लॉगिन से सत्र 2020-21 की एपीएआर यानी एसीआर को ऑनलाइन कर सकेंगे।
संस्था प्रधान अपने अधीनस्थ शिक्षकों तथा कार्मिकों द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत की गई एसीआर को अपनी यथोचित टिप्पणी के साथ संबंधित अधिकारी को अग्रेषित करेंगे। संबंधित अधिकारी अपनी अभिशंसा के साथ नियुक्ति अधिकारी को भेजेंगे। ऑनलाइन होने से ये सारी प्रक्रिया जल्दी पूरी हो सकेगी तथा विलंब भी नही होगा। ऑनलाइन होने से ये जानकारी भी हो सकेगी कि कार्मिक ने अपनी एसीआर कब प्रस्तुत की और सबंधित अधिकारी ने इसे अग्रेषित करने में कितना समय लगाया। शिक्षा अधिकारियों को यह कार्य आगामी 10 दिवस में करने के निर्देश दिए गए है ।
Published on:
02 Aug 2021 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
