16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तबादलों पर रोक के बाद तीन दिन पहले की तारीख में सूचियां जारी

शिक्षा विभाग: 12 जनवरी के ऑर्डर 15 को पोर्टल पर अपलोड, साढ़े तीन हजार का स्थानांतरण  

less than 1 minute read
Google source verification
तबादलों पर रोक के बाद तीन दिन पहले की तारीख में सूचियां जारी

तबादलों पर रोक के बाद तीन दिन पहले की तारीख में सूचियां जारी

राज्य सरकार की ओर से 16 जनवरी से तबादलों पर रोक की भले लग गई लेकिन, शिक्षा विभाग अभी तीन दिन पीछे चल रहा है। विभाग की ओर से 12 जनवरी की तारीख में साढ़े तीन हजार शिक्षकों और अन्य कार्मिकों की तबादला सूचियां रविवार देर रात और सोमवार दिन में पोर्टल पर अपलोड की गई। तबादले खुले रहने के पांच माह में शिक्षा विभाग बीस हजार से ज्यादा कार्मिकों के तबादले कर चुका है।

शिक्षा विभाग के पोर्टल पर रविवार रात तीन बजे तबादला सूचियां अपलोड होनी शुरू हुई। यह सिलसिला सोमवार शाम तक चलता रहा। इनमें प्रधानाध्यापक से लेकर विषय व्याख्याता तक, िद्वतीय श्रेणी से लेकर संस्कृत शिक्षा तक और कार्यालय स्टाफ से लेकर जमादार तक के तबादले किए हैं। संभागवार तबादला सूचियों के साथ पदवार तबादला सूचियां जारी की गई है। प्राचार्य, उप प्रधानाचार्य, विषय व्याख्याता तथा अंतर जिला शिक्षकों के तबादला आदेशों पर शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए हैं। जबकि अन्य पदों के स्थानांतरण आदेश संयुक्त शिक्षा निदेशक तथा जिला शिक्षा अधिकारी ने किए हैं।


विभाग में वरिष्ठ शिक्षकों, सहायक कर्मचारियों, प्रयोगशाला सहायकों, जमादार तथा पुस्तकालयाध्य के करीब 1500 स्थानांतरण किए गए हैं। जबकि 790 विभिन्न विषयों के व्याख्याता, 622 प्राचार्यो, 136 उप प्रधानाचार्य के स्थानांतरण किए हैं। प्रतिनियुक्ति समाप्त कर 16 शिक्षकों को जिले आंवटन किए गए हैं।


संभागवार स्थानांतरण
122 उदयपुर संभाग

167 भरतपुर संभाग

162 चूरू संभाग
376 जयपुर संभाग
118 कोटा संभाग

49 पाली संभाग

127 अजमेर संभाग
202 जोधपुर संभाग
150 बीकानेर संभाग

विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं के तबादले

संख्या विषय
85 इतिहास
19 गणित

188 हिंदी

03 गृह विज्ञान
127 राजनीति विज्ञान
23 वाणिज्य

61 भौतिक विज्ञान

51 रसायन विज्ञान
94 भूगोल
21 संस्कृत

52 अंग्रेजी

32 जीव विज्ञान
33 विभिन्न विषय