17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education Hub: इन संस्थानों के कारण बीकानेर को कहा जाता है शिक्षा का हब

Education Hub: महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय हो या कृषि विवि, लगातार विकास कार्य चल रहे हैं। हाल ही में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में सबसे बड़े इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। वहीं अब बीकानेर में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की मांग भी तेज होने लग गई।

3 min read
Google source verification
Education Hub: इन संस्थानों के कारण बीकानेर को कहा जाता है शिक्षा का हब

Education Hub: इन संस्थानों के कारण बीकानेर को कहा जाता है शिक्षा का हब

बीकानेर. Education Hub: शिक्षा की नगरी कोटा के बाद अब बीकानेर भी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। यही कारण है कि जिले में अब तक चार विश्वविद्यालय खुल चुके हैं। इससे आसपास के क्षेत्र के दूर-दराज से विद्यार्थी डिग्री हासिल करने यहां आते हैं। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय हो या कृषि विवि, लगातार विकास कार्य चल रहे हैं। हाल ही में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में सबसे बड़े इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। वहीं अब बीकानेर में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की मांग भी तेज होने लग गई। दरअसल, एमजीएसयू में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला केंद्रीय विवि खोलने को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सामने मंच से मांग भी कर चुके हैं। उम्मीद है की शहर को जल्द ही इसकी सौगात भी मिल जाएगी।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय

01 अगस्त 1987 में स्थापित राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला कृषि विश्वविद्यालय है। पिछले 35 वर्ष से कृषि शिक्षा, शोध-अनुसंधान, विकास एवं प्रचार-प्रसार में योगदान कर रहा है। विवि के जनसम्पर्क अधिकारी सतीश सोनी ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों, किसानों एवं कृषि आधारित उद्योगों के सर्वांगीण विकास के लिए एक मिशन के साथ आगे बढ़ रहा है। इसका ध्येय एवं उद्देश्य कृषि, गृह विज्ञान और कृषि-व्यवसाय प्रबंधन शिक्षा प्रदान करना है। सोनी ने बताया कि विवि के अधीन 8 संघठक कॉलेज, 7 कृषि विज्ञान केंद्र, 2 कृषि अनुसंधान केंद्र तथा 1 कृषि अनुसंधान उप केंद्र भी हैं। साथ ही तीन साल में 2497 उपाधियां विद्यार्थियों को प्रदान की जा चुकी हैं।

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना 07 जून 2003 को हुई। एमजीएसयू के कार्यक्षेत्र में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चूरू सम्मिलित हैं। उपकुलसचिव बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि 2022 की मुख्य परीक्षा में 4.50 लाख विद्यार्थी सम्मलित हुए। वर्तमान में 459 महाविद्यालय विवि से सम्बद्ध हैं, जिनमें से 32 राजकीय एवं 427 निजी महाविद्यालय हैं। विश्वविद्यालय परिसर में 09 नियमित विभाग यथा इतिहास, अंग्रेजी, पर्यावरण विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, विधि, भूगोल, वाणिज्य एवं प्रबन्धन तथा फाइन आर्ट्स संचालित हैं, जिनमें लगभग 2000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसके अतिरिक्त योगा, राजस्थान एवं पुस्तकालय सूचना विज्ञान स्व-वित्तपोषी योजनान्तर्गत संचालित है। बिस्सा ने बताया कि विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण करने के उद्देश्य से परिसर में संविधान पार्क, अहिंसा पार्क, स्वामी विवेकानन्द स्मारक बनाए गए हैं। सिंथेटिक फर्श युक्त इण्डोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स एवं साइक्लिंग वेलोड्रम के निर्माण से खिलाड़ियों को बाॅस्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल, शूटिंग, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, जूड़ो, कुश्ती, जिम्नास्टिक, योगा, एरोबिक आदि खेलों की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्विद्यालय

राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्विद्यालय की स्थापना 13 मई 2010 को हुई। विश्वविद्यालय राज्य में 3 महाविद्यालय, 9 पशुधन अनुसंधान केन्द्रों और 15 पशु विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से पशुचिकित्सा शिक्षा अनुसंधान और प्रसार कार्य कर रहा है। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. आर के धूड़िया ने बताया कि वेटरनरी विवि के चार नए संघटक महाविद्यालय जोधपुर, नांवा (नागौर), मलसीसर (झुंझुनूं) और कोटपूतली (जयपुर) में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त स्नातक पाठ्यक्रम के लिए बीकानेर परिसर में डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय और बस्सी, जयपुर में डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सत्र 2021-22 से संघटक महाविद्यालय के रूप प्रारंभ हो गए हैं। विवि के सात संघटक एवं 74 संबद्ध संस्थानों में दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है।

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना 18 मई 2017 को हुई। बीटीयू के संबद्ध 43 महाविद्यालय हैं। पिछले कई वर्षों में नवाचार के तौर पर कई सेंटर खोले गए हैं। यहां उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप सेल का गठन, इन्क्यूबेशन सेंटर का निर्माण एवं आइडिया लैब का निर्माण किया गया है।

बीकानेर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...