18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूलर में पानी भरते समय करंट लगने से बुजुर्ग की मौत

खतूरिया कॉलोनी की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
कूलर में पानी भरते समय करंट लगने से बुजुर्ग की मौत

कूलर में पानी भरते समय करंट लगने से बुजुर्ग की मौत

बीकानेर। घर में कूलर में पानी भरने के दौरान एक बुर्जुग को करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गया। घरवाले उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


जेएनवीसी पुलिस के अनुसार खतूरिया कॉलोनी निवासी जोगीराम (५५) पुत्र गोमनराम शनिवार शाम को कूलर में पानी भर रहा था। इस दरम्यिान उसे करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गया। परिजन उसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
बीकानेर। उदयरामसर के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना का पता चलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
गंगाशहर सीआइ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि ट्रेन से कटने वाली महिला की पहचान तीजादेवी (२७) के रुप में हुई है। उक्त महिला शनिवार शाम को उदयरासर के पास ट्रेन की चपेट में आ गई। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम रविवार सुबह कराया जाएगा। महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चला है।