24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीजों को निशुल्क अस्पताल पहुंचाएंगे इलेक्ट्रिक ऑटो

पहले चरण में 20 ऑटो चलाने की योजना मरीजों को पीबीएम अस्पताल तक पहुंचाने के लिए शहर में इलेक्ट्रिक ऑटो व्हीकल की निशुल्क सुविधा शुरु होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Electric autos will transport

मरीजों को निशुल्क अस्पताल पहुंचाएंगे इलेक्ट्रिक ऑटो

बीकानेर. मरीजों को पीबीएम अस्पताल तक पहुंचाने के लिए शहर में इलेक्ट्रिक ऑटो व्हीकल की निशुल्क सुविधा शुरु होगी। इसके तहत पहले चरण में 20 ऑटो चलाने की योजना है। यह सुविधा केवल पीबीएम अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंचने वाले मरीजों के लिए होगी। इन ऑटो के लिए चार्जिंग पॉईन्ट बनाए जाएंगे। नगर निगम की ओर से इन ऑटो को चलाने के लिए चालक की व्यवस्था की जाएगी। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि पहले चरण में एेसे बीस ऑटो से सुविधा शुरु करने की योजना है। आवश्यकता होने पर और ऑटो चलाए जाएंगे। बीस ऑटो की खरीद पर एक करोड़ रुपए की लागत आएगी। इलेक्ट्रिक ऑटो होने के कारण आवाज नहीं होगी व प्रदूषण भी नहीं होगा।

बाहर से आने वाले मरीजों को भी
मिलेगी सुविधा
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि एयर पोर्ट, बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन पर ऑटो की सुविधा होने से बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों व उनके परिजनों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों से आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। वहीं शहर में विभिन्न स्थानों पर इन ऑटो की सुविधा होने से शहरवासियों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

इलेक्ट्रोनिक सिटी बस चलाने की योजना
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर साल 2020 में इलेक्ट्रोनिक बसो के संचालन की भी योजना है। इसके लिए प्रस्ताव बनाया गया है। पूरा प्रयास रहेगा कि शहर में जल्द से जल्द इलेक्ट्रोनिक बसो का संचालन शुरु हो ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके। इलेक्ट्रोनिक बसों के संचालन से शहर में अभी जो पेट्रोल-डीजल के वाहनों के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है, उसमें भी कमी आएगी।