बीकानेर. उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल में विद्युतीकरण कार्य का विस्तार किया जा रहा है। मंडल के हिसार से सिरसा रेल मार्ग पर 84 किमी लाइन पर विद्युतीकरण का काम हो चुका है। अब 20 अगस्त के बाद संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। इसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ेंगे। सितंबर में सिरसा से बण्ठिडा रेल मार्ग पर काम पूरा हो जाएगा। अगले साल मार्च तक रेवाड़ी से सादुलपुर का विद्युतीकरण होगा। लालगढ़-रेवाड़ी रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का काम नए साल में शुरू हो जाएगा। सूरतगढ़ से लालगढ़ होते हुए फलौदी मार्ग तक विद्युतीकरण किया जाना प्रस्तावित है।
यहां इलेक्ट्रिक इंजन
मंडल के रेवाड़ी से कौसली के बीच ६५ किमी लाइन का काम शुरू हो चुकी है। इसी तरह रोहतक, भिवानी, हिसार के बीच में इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन मार्च से शुरू हो गए। रेलवे ने मंडल के सभी रुटों पर विद्युतीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है।
चल रहा है काम
डेढ़ साल में पूरे मंडल में विद्युतीकरण हो जाएगा। फिलहाल 20 अगस्त के बाद हिसार-सिरसा मार्ग पर सीआरएस निरीक्षण होगा। इसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन चलाए जाएंगे।
-अभय शर्मा, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक, बीकानेर