19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्युत पोल टूटने पर दौड़ा करंट, सांड की मौत पर गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

डिस्कॉम कार्मिकों की लापरवाही पर एईएन ऑफिस में नारेबाजी कर जताया आक्रोश, पूरे मामले की जांच करवा कार्यवाही करने की मांग

2 min read
Google source verification
विद्युत पोल टूटने पर दौड़ा करंट, सांड की मौत पर गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

विद्युत पोल टूटने पर दौड़ा करंट, सांड की मौत पर गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

नोखा. कस्बे में बुधवार को आए अंधड़ से वार्ड दो में बिजली पोल टूटने के बाद डिस्कॉम की लापरवाही से एक सांड की मौत होने के मामले में गुरुवार को गुस्साए लोगों ने पहले उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन कर एसडीएम ने नाम ज्ञापन दिया। बाद में नारेबाजी करते हुए डिस्कॉम कार्यालय में पहुंचे और एईएन निमिश लखनपाल व जेईएन नंदकिशोर मीणा का घेराव कर खरी-खरी सुनाई।

आक्रोशित लोगों का कहना था कि वार्ड दो के गली नंबर 12 में भंवरलाल सोनी के घर के आगे लगा बिजली का पोल बुधवार दोपहर तीन बजे आई आंधी से गिर गया। इसकी सूचना विभाग को तुरंत दे दी गई थी, लेकिन कर्मचारी शाम सात बजे पहुंचे और बिजली भी नहीं काटी गई, जिससे बिजली लाइन में करंट रहने से रात्रि करीब एक बजे एक सांड चपेट में आ गया और मौत हो गई।

इसकी सूचना फिर से डिस्कॉम कार्मिकों और पुलिस कंट्रोल रुम में दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और डिस्कॉम कार्मिकों को बुलाकर बिजली आपूर्ति को बंद करवाया। इसके बावजूद जमीन पर पड़े बिजली तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। दूसरे दिन सुबह फिर सूचना दी गई, तब जाकर बिजली आपूर्ति को पूर्णरुप से बंद किया गया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था।

इस मामले की गंभीरता से जांच करवाकर कार्रवाईकरने की मांग की गई। एईएन लखनपाल ने बिजली आपूर्ति बंद करने के बाद भी घरों में लगे इनवर्टर करंट से तार में करंट प्रवाहित होने से सांड की मौत होने की बात कही। फिर भी इस मामले में तीन दिन में जांच करवाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन में रहे शामिल
प्रदर्शन में रुपाराम डूडी, आंनद भूरा, गौरीशंकर नाई, भंवर लाल सोनी, जगदीश सुथार, गोविंद मांझू, मदन लाल सुथार, पवन उपाध्याय, पूनम सुथार, जयशंकर उपाध्याय, श्याम कुमावत, कैलाश सोनी, चुन्नीलाल सुथार, तेजाराम, बबलू सोनी, किशन कुमावत, शिवलाल फौजी, मांगीलाल बिश्नोई सहित अन्य लोग शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग