
आज इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद
विद्युत रख रखाव और पेड़ों की ट्रिमिंग को लेकर18 नवम्बर को प्रातः 07:00 बजे से प्रातः 09:00 बजे तक शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
विद्युत बंद से ये रहेंगे क्षेत्र प्रभावित
शहर में बिजली वितरण करने वाली कंपनी बीकेइएसएल की विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान अनाज मण्डी, एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी, भुट्टों का कुआं, फत्ती पुरा, उरमूल सर्किल, सादूल स्पोट्रर्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, भूटटों का चौक, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, मेन पुराना पावर हाउस, रिजर्व पुलिस लाइन, रोशनी घर चौराहा, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम एस कालेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाइन रोड, गिन्नाणी एरिया, बागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चौंखूटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बडी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपुरा, फड बाजार, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गरासियों का मौहल्ला, नत्थूजी की टाल, हरिजन बस्ती, बडी गुवाड, पंवार सर कुआं, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुआं के पास, अगुना चौक, निगम स्टोर के पीछे, गंगाशहर, रामदेव मंदिर के पास, मालू गेस्ट हाउस, रांका चोपड़ा मोहल्ला, चांदमल जी बाग, सारडा चौक, चौपड़ा बाड़ी, हरिराम जी मन्दिर का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
बीकानेर शहरी में क्षेत्र में पूरे साल हर दिन बीकेइएसएल या जोधपुर विद्युत वितरण प्रसारण निगम की ओर से कहीं न कहीं लाइनों के रख-रखाव का काम चलता रहता है। इस कारण लगभग रोजाना शहर के कई क्षेत्र में एक से दो घंटे के बीच आपूर्ति कट कर दी जाती है। कहीं कहीं तो अघोषित कटौती भी कर दी जाती है। हांलांकि रोजाना रख-रखाव के नाम पर बिजली कट करना लोगों के गले नहीं उतरती। कंपनी ने कई क्षेत्र ऐसे चिन्हित कर रखे हैं जहां पर बिजली चोरी अधिक होती है। इस समस्या के कारण भी वहां बिजली कट कर दी जाती है। यह समस्या ग्रीष्म काल में अधिक आती है।
Published on:
18 Nov 2022 02:14 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
