25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमाफिया बेखौफ,  करोड़ों की जमीन पर कर रहे अतिक्रमण

मण्डी प्रशासन की अनदेखी से: अतिक्रमियों में जमीन हथियाने की मची होड़

2 min read
Google source verification
भूमाफिया बेखौफ,  करोड़ों की जमीन पर कर रहे अतिक्रमण

भूमाफिया बेखौफ,  करोड़ों की जमीन पर कर रहे अतिक्रमण

चेतराम ज्याणी

लूणकरनसर. लूणकरनसर क्षेत्र में इन दिनों भू-माफिया बेखौफ हैं। इन्हें ना प्रशासन का डर है और ना ही पुलिस से भय। कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर स्थित बीकानेर मण्डी विकास समिति के स्वामित्व वाली करोड़ों की व्यावसायिक प्रयोजन की बेशकीमती जमीनों पर खुलेआम कब्जा कर रहे है। प्रशासनिक अनदेखी के चलते इस भूमि को हथियाने में होड़ मची है।

गौरतलब है कि लूणकरनसर में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर तहसील क्रय-विक्रय सहकारी समिति व रेलवे फाटक के बीच बीकानेर मण्डी विकास समिति के दर्जनों व्यावसायिक भूखण्ड है। इन भूखण्डों पर कई दिनों से भूमाफिया की नजरें टिकी हुई थी। इसके अलावा बीकानेर की तरफ थाने से आगे विद्युत निगम कार्यालय के सामने खाली जमीन पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है। हालांकि कई साल पहले मण्डी प्रशासन की ओर से इस जमीन पर हुए अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया गया था। इसके बाद से इस जमीन की मण्डी प्रशासन द्वारा सार-संभाल नहीं होने पर फिर से भूमाफिया लोगों की नजर लग गई है।

आवासीय कॉलोनी में कब्जा कर भूखण्डों पर पक्का निर्माण

मण्डी प्रशासन की अनदेखी से आवासीय कॉलोनी में भी बिना बेचे गए भूखण्डों पर भूमाफिया बेरोकटोक पक्का निर्माण कार्य कर रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार मण्डी पटवारी व अधिकारियों को अवगत करवाने पर भी सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसी स्थिति में मण्डी समिति की आवासीय कॉलोनी में भी अतिक्रमण का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

विस्थापितों की कॉलानी में भी भूमाफिया सक्रिय

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज बनने के दौरान यहां से ग्रामीणों को विस्थापित करने के लिए भूखण्ड आवंटित किए गए थे। इस कॉलोनी में भी भूमाफिया ने आंतक मचा रखा है तथा रेंज से विस्थापित होने वाले परिवार के लोगों को डरा-धमकाकर अतिक्रमण कर रहे हैं। इससे यहां रहने वाले परिवारों की जान सांसत में है।

सरकार सख्त पर प्रशासन व पुलिस सुस्त

प्रदेशभर में भूमाफिया द्वारा जमीनों पर अतिक्रमण करने मामलों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार सख्त है। गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता हुई बैठक में भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन व पुलिस को कमेटी गठित कर ऐसे मामलों में सख्त व त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए है, लेकिन सरकार के आदेशों की पालना को लेकर प्रशासन व पुलिस दोनों सुस्त नजर आ रहे है। ऐसे ही मामलों को नजर अंदाज करने से अपराध बढ़ रहे है।

मामला दिखवाकर अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी

लूणकरनसर में मण्डी विकास समिति व कुंभाणा बास विस्थापितों की जमीनों पर अतिक्रमण करने के मामले की जानकारी ली जाएगी। इसको प्रशासन से मौका मुआयना करवाकर कार्रवाई होगी।

भगवती प्रसाद कलाल, अध्यक्ष मण्डी विकास समिति एवं जिला कलक्टर बीकानेर


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग