
यहां पुलिस चौकी की भूमि पर कर लिया भूमाफिया ने कब्जा
रामेश्वर लाल भादू
छतरगढ़. राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत सत्तासर चौराहे पर पुलिस चौकी के लिए आरक्षित लाखों की भूमि पर भूमाफिया ने अतिक्रमण कर लिया है। गांव के जागरूक ग्रामीणों ने इस जमीन को अतिक्रमियों से मुक्त करने की मांग पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से की है।
गौरतलब है कि सत्तासर पंचायत चौराहे पर बड़ी तादाद में दुकानें हैं। यहां कई वाहन सहित बसें संचालित हो रही है। यहां कानून व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से नेशनल हाईवे के किनारे पर खाली भूमि छतरगढ़ थाना के अधीन सत्तासर चौकी के लिए आरक्षित हुई थी, लेकिन विभागीय अनदेखी के चलते सार-संभाल के अभाव में भूमाफिया लोगों ने इस बेशकीमती जमीन पर दीवार व कांटेदार तार-पट्टी कर अतिक्रमण कर लिया है। इस जमीन पर बड़ी मात्रा में झाड़ झंखाड़ उगी है।
ग्राम पंचायत ने दी थी जमीन
सत्तासर ग्राम पंचायत की ओर से वर्ष 1990 में दो बीघा जमीन आवंटन की गई थी तथा तत्कालीन सरपंच व ग्राम सचिव ने इस आरक्षित जमीन का पट्टा भी जारी किया गया था, जो वर्तमान में भारतमाला सड़क परियोजना के सत्तासर चौराहे के ओवरब्रिज के पास जमीन भूमाफिया की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। इस जमीन पर कब्जा करने की नीयत से पक्की चारदीवारी बना ली है। इसको लेकर विभागीय अधिकारी अनभिज्ञता जताने से उनकी भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत करवाने के बावजूद सुनवाई नहीं करने से हाल ही में एक समाजसेवी संगठन पदाधिकारी जिला कलक्टर व र पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है।
इनका कहना है
सत्तासर में मुख्य बाजार के चौराहे पर पुलिस चौकी के लिए आरक्षित पट्टेशुदा भूमि पर पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते अतिक्रमण किया जा रहा है। इस सबंध में पुलिस को अवगत करवाया जा चुका है।
बरकत अली पडिहार्, सरपंच, ग्राम पंचायत सतासर
नियमानुसार कार्रवाई करेंगे
छतरगढ़ थाना के अधीन सत्तासर चौराहे के पास आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण को लेकर जानकारी में नहीं है। इसको लेकर जिला पुलिस उच्च अधिकारियों अवगत करवाया जाएगा। उनके दिशा निर्देश मिलने पर छतरगढ़ थानाधिकारी को मौके पर भिजवाकर वस्तुस्थिति का पता लगाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
विनोद कुमार, सीओ, सर्कल खाजूवाला
Published on:
12 May 2023 01:05 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
