11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बीकानेर

न्यास ने कराई करोड़ों की जमीन अतिक्रमण मुक्त, देखें वीडियो

40 बीघा जमीन पर काबिज थे अतिक्रमी, लोगों ने किया विरोध, पुलिस बल रहा तैनात

Google source verification

नगर विकास न्यास ने बुधवार को बीकानेर-जोधपुर बाइपास ओवरब्रिज के पास घड़सीसर रोड पर अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर भूमि खाली कराने की कार्रवाई की। न्यास के दस्ते ने घण्टों कार्रवाई के दौरान करीब 40 बीघा जमीन को अतिक्रमियों से मुक्त करवाया।

 

इसकी कीमत करीब अस्सी करोड़ रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई में पशुओं के बाड़े, आवासीय कमरों, चारदीवारी को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया। न्यास सचिव आरके जायसवाल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान लोगों ने उनके आशियाने और पशुओं के बाड़े हटाने पर विरोध जताया।

 

इस दौरान यहां रह रहे परिवारों की महिलाएं रोती-बिलखती रही। अतिक्रमण हटाने से आवासों का सामान खुले आसमान के नीचे पड़ा रहा। दोपहर बाद कुछ परिवार अपना सामान और पशुओं को ले जाना शुरू हो गए।

 

व्यावसायिक उपयोग की जमीन
न्यास सचिव ने बताया कि यह जमीन गोदाम व व्यावसायिक उपयोग के लिए आरिक्षत है। न्यास की ओर से सात जेसीबी मशीनों, दस ट्रैक्टर ट्रॉलियों के माध्यम से अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। इस दौरान न्यास के तहसीलदार, डीटीपी, अभियंता, कार्मिक और करीब सौ महिला-पुरुष सिपाही व अधिकारी मौजूद रहे।

 

आज हटेगा मलबा
नगर विकास न्यास की ओर से बुधवार को ही अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई पूरी कर ली गई। मलबे को हटाने की कार्रवाई गुरुवार को की जाएगी।

 

जारी रहेगी कार्रवाई
न्यास सचिव आरके जायसवाल के अनुसार न्यास की जमीनों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मुरलीधर व्यास नगर के सेक्टर सात तथा ट्रांसपोर्ट नगर में हो रहे अतिक्रमणों को शीघ्र हटाया जाएगा।