नगर निगम की ओर से मानसून को लेकर नालों की सफाई और नालों के ऊपर व कैचमेंट एरिया में हो रखें अतिक्रमण हटाने का क्रम जारी है। निगम दल ने गुरुवार को बिरधाना गली में नाले के ऊपर एक कमरा व शौचालय के रूप में हो रखें अतिक्रमण को हटाया। निगम आयुक्त के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के दौरान स्वच्छता निरीक्षक बी डी व्यास, होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज आचार्य सहित निगम कर्मचारी व होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।