18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैस सिलेंडरों से भरे ट्रकों मे लगी

बामनवाली के पास हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
गैस सिलेंडरों से भरे ट्रकों मे लगी

गैस सिलेंडरों से भरे ट्रकों मे लगी

बीकानेर/लूणकरनसर। बामनवाली के पास बीकानेर की तरफ जा रहे खाली गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक ने ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रहे दो ट्रकों को टक्कर मारी। इससे दो ट्रकों में आग लग गई।बामनवाली के पास देर रात हुआ हादसाए बीकानेर से गई तीन दमकलों ने पाया आग पर काबूगैस सिलेंडरों से भरा हुआ ट्रक ओवरटेक के प्रयास में दो ट्रकों से टकरायाए इसके बाद आग लगी


लूणकरणसर तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर शनिवार आधी रात को ओवरटेक करते वक्त सिलेंडरों से भरे हुए ट्रक ने दो अन्य ट्रकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो ट्रकों में आग लग गई। गनीमत रही कि आग खाली गैस सिलेंडरों तक नहीं पहुंची। इससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे में ईंटों भरा ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सडक़ पर दोनों ट्रकों से आग की लपटें उठने लगीं। हाइवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर लूणकरणसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इससे हाइवे पर करीब 45 मिनट तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस दौरान मौके पर बीकानेर से पहुंची तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब एक बजे बामनवाली के पास खाली गैस सिलेंडरों से लदा एक ट्रक बीकानेर की तरफ जा रहा था। इस ट्रक ने हाइवे पर ईंटों से भरे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से पीओपी से भरा ट्रक आता दिखा। इस पर गैस सिलेंडर भरे ट्रक के ड्राइवर ने बचने के लिए वापस ट्रक को अपनी साइड में दबाने का प्रयास किया। इसी दौरान सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित हुआ और पहले ईंटों से भरे ट्रक से टकराया। इसके बाद पीओपी से भरे ट्रक से जा टकराया। हादसे में गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक और पीओपी से भरे ट्रक में आग लग गई। ट्रकों में आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर भाग गए। हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।