19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज चलाएगा मथुरा, वृंदावन व अलीगढ़ के लिए एक्सप्रेस बस

बीकानेर डिपो प्रशासन ने मथुरा, वृंदावन व अलीगढ़ रूट पर बस सेवा शुरू करने के लिए प्लान बनाकर स्वीकृति के लिए मुख्यालय भिजवा दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Anushree Joshi

Jun 22, 2017

bus

bus

बीकानेर के यात्रियों को जल्द ही यूपी के तीन बड़े शहरों लिए रोडवेज की एक्सप्रेस बस सर्विस मिलेगी। बीकानेर डिपो प्रशासन ने मथुरा, वृंदावन व अलीगढ़ रूट पर बस सेवा शुरू करने के लिए प्लान बनाकर स्वीकृति के लिए मुख्यालय भिजवा दिया है। अगर सब कुछ योजना के अनुरूप हुआ तो अगस्त के पहले सप्ताह तक तीनों रूटों पर बस सेवा शुरू हो जाएगी।

वर्तमान में बीकानेर डिपो से रोडवेज की कोई बस सेवा उक्त रूटों पर नहीं है। सूत्रों के अनुसार यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने मथुरा, वृंदावन व अलीगढ़ रूट पर यात्रीभार के लिहाज से सर्वे करवाने का निर्णय लिया है। रोडवेजकर्मी रूट पर सर्वे के बाद रिपोर्ट बनाकर डिपो प्रशासन को सौंपेंगे। डिपो इन रूटों पर बसें चलाने के लिए रूचि ले रहा है, जिसे देख प्रस्ताव भेजा गया है। इन रूटों पर टू बाई टू बस सर्विस चलाने का प्लान तैयार हुआ है।

यह सभी बसें वाया जयपुर होकर चलेंगी। बीकानेर डिपो के मुख्य प्रबंधक रवि सोनी ने बताया कि प्रस्ताव को हैड ऑफिस से मंजूरी मिलते ही अनुबंध पर बसें ली जाएंगी। परमिट लेकर रूटों पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।

भीलवाड़ा के लिए रोडवेज बस शुरू

यात्रियों की डिमांड पर बीकानेर डिपो ने भीलवाड़ा रूट पर एक और बस सेवा शुरू की है। यह बस सुबह चलकर अजमेर होते हुए रात में भीलवाड़ा पहुंचेगी। 410 किलोमीटर की दूरी करीब दस घंटे में पूरा करेगी। भीलवाड़ा के लिए डिपो की तरफ से अभी दो बसों का संचालन किया जा रहा है। इस रूट पर यह तीसरी बस सेवा शुरू की गई है।

यह बस सुबह 11.15 बजे चलकर शाम साढ़े छह बजे अजमेर और रात पौने दस बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी। एेसी ही बस वापसी में सुबह साढ़े पांच बजे चलकर पौने नौ बजे अजमेर और शाम चार बजे बीकानेर पहुंचेगी। थ्री वाई टू की इस बस सर्विस में भीलवाड़ा तक जाने के लिए यात्रियों को 391 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग