18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार गया बुटाटी धाम, पीछे से चोर घर कर गए साफ, बर्तन-भांडे मिले कबाड़ी के यहां

घर का दरवाजा खोला, तो उसके होश उड़ गए। घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ था। सारा सामान बिखरा हुआ था। घर से बर्तन, पंखे, सोने-चांदी के जेवरात एवं नकदी चोरी हो चुके थे।

2 min read
Google source verification
परिवार गया बुटाटी धाम, पीछे से चोर घर कर गए साफ, बर्तन-भांडे मिले कबाड़ी के यहां

परिवार गया बुटाटी धाम, पीछे से चोर घर कर गए साफ, बर्तन-भांडे मिले कबाड़ी के यहां

बीकानेर. कोटगेट थाना क्षेत्र के बांद्रा बास से सप्ताहभर पहले एक परिवार अजमेर के बुटाटी धाम धोक लगाने गया। पीछे से बंद मकान में चोर घुसे और नकदी, जेवरात चुरा ले गए। पीडि़त बुधवार को वापस बीकानेर लौटा, तब घटना का पता चला। पीडि़त बांद्रा बास निवासी गोपीराम वाल्मीकि ने कोटगेट थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोटगेट पुलिस के अनुसार, उसने रिपोर्ट में बताया कि 23 मार्च को वह अपने परिवार के साथ ससुर मदनलाल को लेकर अजमेर के बुटाटी धाम धोक लगाने गया था। वहां से 29 मार्च को वापस आया। घर का दरवाजा खोला, तो उसके होश उड़ गए। घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ था। सारा सामान बिखरा हुआ था। घर से बर्तन, पंखे, सोने-चांदी के जेवरात एवं नकदी चोरी हो चुके थे।

घर से सब-कुछ चुरा ले गए

पीडि़त ने बताया कि चोरों को घर में जो कुछ भी सामान हाथ लगा, वह सभी चुरा ले गए। घर के छोटे से बड़ा बर्तन, कपड़े, गैस चूल्हा भी ले गए। हालात यह हैं कि अब घर में खाना बनाने के लिए भी पड़ोसियों से बर्तन लिए हैं। पीडि़त ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य सबूत जुटाए।

चोरों ने कबाड़ी को बेचे बर्तन व अन्य सामान

पीडि़त ने बताया कि चोरों ने शहर के एक कबाड़ी को घर से चुराए बर्तन, पंखे व अन्य सामान बेच दिया है। खबर मिलने पर पीडि़त उस कबाड़ी के बाड़े में गया था, जहां बर्तन बेचने की जानकारी मिली थी। बाड़े में वही बर्तन थे, जो उसके घर से चुराए गए थे। इस पर पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कबाड़ी के यहां मिले बर्तनों को जब्त कर लिया है।

चोरों से हर वर्ग परेशान

जिलेभर में चोरों ने हर वर्ग को परेशान कर रखा है। हर दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। पुलिस एक वारदात का खुलासा करताी है, तब तक चोर दस नई चोरियां कर देते हैं। जिले के पिछले तीन माह के आंकड़ों पर गौर करें, तो अब तक चोरी के 63 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें दुकान-घर व गोदाम शामिल हैं। इसके अलावा 200 के करीब वाहन चोरी हो चुके हैं।