
मूंग बेचने में किसान नहीं दिखा रहे रुचि
बीकानेर. नोखा. सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने में किसान इस बार रुचि नहीं ले रहे हैं। इसकी मुख्य वजह बाजार भाव और समर्थन मूल्य में ज्यादा अंतर नहीं होना बताया जा रहा है। यही कारण है कि 4 नवंबर से शुरू हुई मूंग की सरकारी खरीद में राजफैड की ओर से चार दिन में 40 टोकन तो जारी किए गए, लेकिन अभी तक एक भी किसान सुजानगढ़ रोड़ पर बागड़ी कैंपस में बनाए गए सरकारी खरीद केंद्र पर मूंग की तुलाई कराने नहीं पहुंचा है। जबकि नोखा क्षेत्र में करीब 616 किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
वहीं ७ नवंबर से समर्थन मूल्य पर शुरू होने वाली मूंगफली खरीद में अभी तक हैंडलिंग और परिवहन के टेंडर ही नहीं हुए तो मूंगफली की सरकारी खरीद कहां से शुरू होगी। जिम्मेदारों की माने तो सोमवार-मंगलवार तक हैंडलिंग व परिवहन के लिए टेंडर निकालने की बात कही जा रही है। ऐसा हुआ तो भी मूंगफली खरीद पांच दिन की देरी से शुरू होगी। उधर, किसानों का कहना है कि उन्होंने मूंगफली बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और वे तुलाई के लिए इंतजार कर रहे हैं।
10 हजार किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
नोखा क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर मूंगफली बेचने के लिए करीब 10 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वे समर्थन मूल्य पर मूंगफली की तुलाई कराने के लिए इंतजार कर रहे हैं। इन दिनों बिगड़े मौसम के मिजाज को देखते हुए उनको मेहनत की कमाई खराब होने का भय भी सता रहा है।
ये है भावों का अंतर
सरकारी खरीद में मूंग का समर्थन मूल्य ७०५० रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जबकि मूंग का बाजार भाव ६६०० से ६७०० रुपए प्रति क्विंटल बताया जा रहा है। ऐसे में ३००-३५० रुपयों का कम अंतर होने से किसान बाजार में मूंग बेचने में ज्यादा रूचि दिखा रहा है। बाजार में फसल बेचने पर उसी समय भुगतान मिल जाता हैं। वहीं मूंगफली का समर्थन मूल्य ५०9० रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। बाजार भाव ३६००-३७०० रुपए प्रति क्विंटल होना बताया जा रहा है। यह भावों में ज्यादा अंतर है।
खुले में पड़ा बारदाना
सरकारी खरीद केंद्र पर बारदाना आया है लेकिन चार दिन में राजफैड द्वारा जारी किए गए 40 टोकन में से एक भी किसान मूंग की तुलाई कराने खरीद केंद्र पर नहीं पहुंचा है, इसलिए बारदाने की गाठे तक नहीं खुल पाई है। बारिश आने पर खुले आसमान में बारदाना खराब हो सकता है।
15 नवम्बर से होगी मूंगफली की खरीद
छत्तरगढ़़. यहां अनूपगढ़ रोड स्थित अनाज मंडी प्रांगण पर राजफैड निर्देशानुसार क्रय-विक्रय सहकारी समिति छत्तरगढ़़ के तत्वावधान में १5 नवम्बर से मूंगफली की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद शुरू की जाएगी। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मूंगफली की सरकारी खरीद के लिएतहसील क्षेत्र के अब तक 2400 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। जबकि गत वर्ष करीब 5000 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया था। समिति व्यवस्थापक रामधन यादव ने बताया कि सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों को फसल तुलाई में कोई परेशानी नहीं हो। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसान मूंगफली तुलाई के लिए पंजीकृत दस्तावेजों में मूल गिरदावरी, बैंक खाता संख्या सहित अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर पंजीयन करवा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजीकृत किसानों के दस्तावेज में कमी पाए जाने पर पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा।
इनका कहना है
&मैं भूमि विकास बैंक बीकानेर में एलबीओ हूं। मुझे नोखा में खरीद केंद्र प्रभारी बनाया गया है, इसकी सूचना मिली है। सोमवार को नोखा पहुंचकर काम सभालूंगा। समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद जल्द शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।
गौरव जैन, प्रभारी खरीद केंद्र, नोखा।
Published on:
10 Nov 2019 01:36 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
